Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बॉलीवुड की 11 डायरेक्टर का ऐलान, #MeToo आरोपियों संग नहीं काम

बॉलीवुड की 11 डायरेक्टर का ऐलान, #MeToo आरोपियों संग नहीं काम

सोशल मीडिया पर सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ जारी #MeToo मुहिम में कई बड़ी हस्तियां एक जुट होती दिख रहीं हैं 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
#MetooIndia मूवमेंट में शामिल हुए फिल्ममेकर्स 
i
#MetooIndia मूवमेंट में शामिल हुए फिल्ममेकर्स 
फोटो: Twitter 

advertisement

#MetooIndia मूवमेंट में अब बुलंद आवाजों के साथ एक और नई मुहिम छिड़ गई है. इस नई मुहिम में फिल्मेकर्स ने एक बड़ा फैसला लिया है. बॉलीवुड की 11 डायरेक्टर्स ने ये फैसला लिया है कि सेक्सुअल हैरासमेंट के केस में अगर कोई आरोपी पाया जाता है तो उसके साथ काम नहीं करेंगे. कोंकणा सेन शर्मा, जोया अख्तर, गौरी शिंदे मेघना गुलजार, अलंक्रिता श्रीवास्तव, नंदिता दास, नित्या मेहरा, रीमा कागटी, शोनाली बोस, रुचि नरियन और किरण राव इस मुहिम में शामिल हैं.

ये जानी मानी फिल्म मेकर्स उस लिस्ट में शामिल है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं हैं. चाहे वो 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा, 'लस्ट स्टोरीज', 'बॉम्बे टॉकीज' जैसी फिल्में बनाने वाली जोया अख्तर हों या फिर 'तलवार', 'राजी' जैसी फिल्म देने वाली वाली मेघना गुलजार, 'मंटो'- 'फायर' जैसी फिल्में बनाने वाली नंदिता दास. वहीं दंगल, सीक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में बनाने वाली किरण राव इस मुहिम में सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ जंग लड़ती हुई नजर आ रहीं हैं.

कोंकणा सेन शर्मा ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन फिल्ममेकर्स के नाम शामिल हैं जो #Metoo और सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ इस मुहिम में शामिल हैं. ये बड़ी-बड़ी हस्तियां #MetooIndia मूवमेंट को सपोर्ट करने के लिए सामने आये हैं. कोंकणा ने इस नोट में लिखा है कि

महिला और फिल्मकार होने के नाते हम MeToo मूवमेंट का समर्थन करते हैं. हम उन महिलाओं के लिए एकजुट हैं, जो सेक्सुअल हैरासमेंट के खिलाफ पूरी ईमानदारी से सामने आई हैं. नोट में आगे लिखा है कि हम सभी के लिए वर्क स्पेस में एक सुरक्षित और समान वातावरण बनाने में मदद के लिए जागरुकता फैलाने के लिए यह पहल कर रहे हैं. हमने आरोपी साबित होने वाले लोगों के साथ काम न करने का भी रूख अपनाया है. हम इंडस्ट्री में अपने सभी साथियों से भी ऐसा करने के लिए अपील करते हैं.

आपको बता दें इससे पहले आमिर खान ने सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोपी डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म 'मुगल' छोड़ दी थी. 2012 में एक्ट्रेस गीतिका त्यागी ने सुभाष कपूर पर सेक्सुअल हैरासमेंट के आरोप लगाए थे.

वहीं अक्षय कुमार ने साजिद खान की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ पर तब तक रोक लगाने की मांग की है जब तक आरोपी के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है मामला

तनुश्री दत्ता के मुताबिक 2008 में शूटिंग में एक गाने की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने उनसे बदतमीजी की थी. तनुश्री का आरोप है कि नाना ने उनके साथ जबरदस्ती एक आइटम सांग शूट करने की कोशिश की. इसमें कोरियोग्राफर गणेश आचार्य ने उनका साथ दिया. तनुश्री के मुताबिक, शूटिंग के दौरान नाना उन्हें गलत तरीके से टच करते थे. इन्हीं आरोपों के चलते हाल ही में नाना पाटेकर ने हॉउसफुल-4 छोड़ दी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 15 Oct 2018,01:36 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT