advertisement
रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर फिल्म '2.0' लोगों को खासी पसंद आ रही है. फिल्म न सिर्फ भारत में, बल्कि दुनियाभर में अच्छी कमाई कर रही है. जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने रफ्तार पकड़ी है उम्मीद है कि तीन दिन में दुनियाभर में ये फिल्म 250 करोड़ के पार चली गई होगी.
तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने सिर्फ हिंदी में 25 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ दुनियाभर में फिल्म ने कुल 215 करोड़ कमा लिए हैं. जबकि तीसरे दिन का अभी तमिल, तेलुगू और दूसरे देशों में कमाई का आंकड़ा सामने नहीं आया है. ये आंकड़ा रिलीज होते ही फिल्म की कमाई 250 करोड़ के पार होने की उम्मीद है.
फिल्म '2.0' ने भारत में पहले दो दिनों में ही 135 करोड़ की कमाई कर ली थी. जबकि भारत के बाहर 55 करोड़ कमाए. यानी दुनियाभर में दो दिनों में कुल 190 करोड़ कमाए.
हिंदी भाषा में फिल्म ने पहले दिन 20.25 करोड़, दूसरे दिन 18 करोड़ और तीसरे दिन 25 करोड़ की कमाई की. फिल्म का पूरा बजट करीब 600 करोड़ रुपये है. जो ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के बजट से भी साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये ज्यादा है. रिलीज होने से पहले ही फिल्म ने करीब 500 रुपये करोड़ की कमाई कर ली थी.
भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म की खासियत इसके ग्राफिक्स है. इस फिल्म में दुनियाभर के 3000 से ज्यादा टैक्निशयन ने काम किया है. हॉलीवुड के रोर राड्रिग्ज '2.0' की कॉस्ट्यूम डिजाइन की है. राड्रिग्ज ने 'सुपरगर्ल' और 'डेयरडेविल' जैसी फिल्मों के लिए कॉस्टयूम डिजाइन किया है.
ये फिल्म दुनिया भर में करीब 10,500 स्कीन पर रिलीज हुई है. इतने बड़े स्तर पर रिलीज होने वाली यह भारत की पहली फिल्म है.
2.0 रजनीकांत की फिल्म रोबोट (2010) की सीक्वल है. इस फिल्म में रजनी डबल रोल में थे, उनके साथ ऐश्वर्या राय मुख्य किरदार में थीं.
ये भी पढ़ें- Review: 2.0 रिव्यू: कहानी छोड़ें, रजनी-अक्षय के एक्शन का मजा लूटें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)