IIFA 2019 Awards LIVE:आलिया बेस्ट एक्ट्रेस, रणवीर बने बेस्ट एक्टर
विकी कौशल और सारा अली खान ने आईफा में अपनी पहली परफॉर्मेंस दी
क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
i
20th IIFA 2019 Awards Photos, Videos Live Updates
(फोटो: ट्विटर/IIFA)
✕
advertisement
IIFA अवॉर्ड्स के ग्रीन कार्पेट और स्टेज में सितारों से सजी शाम बेदह खास रही. आईफा अवॉर्ड्स इस बार मुंबई में हो रहा है, जिसमें सलमान खान, रणवीर सिंह, कटरीना कैफ और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों ने परफॉर्म किया. इस बार आईफा को आयुष्मान खुराना ने अपने भाई अपारशक्ति और अर्जुन कपूर के साथ मिलकर होस्ट किया. वहीं विकी कौशल और सारा अली खान ने आईफा में अपनी पहली परफॉर्मेंस दी.
IIFA 2019 Awards Live Updates
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
डांस कोरियोग्राफर सरोज खान के मिला आउटस्टैंडिंग कंट्रीब्यूशन फॉर इंडियन सिनेमा
दीपिका पादुकोण को चेन्नई एक्सप्रेस के लिए मिला स्पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर फीमेल
फिल्म धड़क के लिए ईशान खट्टर को मिला बेस्ट डेब्यू मेल अवॉर्ड
सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ के लिए जीता बेस्ट डेब्यू फीमेल अवॉर्ड
'राजी' के लिए अरिजीत सिंह, हर्षदीप कौर को बेस्ट सिंगर अवॉर्ड
फिल्म 'राजी' के 'दिलबरों' गाने के लिए हर्षदीप कौर और विभा सराफ को बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) का पुरस्कार जीता. अरिजीत सिंह ने 'राजी' के 'ऐ वतन' गाने के लिए भी बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) का अवॉर्ड जीता.
स्लिट गाउन में ग्लैमरस दिखीं स्वरा भास्कर, अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी और स्वरा भास्कर, दोनों आईफा के ग्रीन कार्पेट पर स्लिट गाउन में नजर आईं. इस गाउन में दोनों काफी ग्लैमरस नजर आ रहीं थीं.
रेड बॉडीकॉन ड्रेस में माधुरी दीक्षित, व्हाइट में राधिका आप्टे आईं नजर
पत्नी और भाई के साथ आईफा अवॉर्ड्स में पहुंचे आयुष्मान खुराना
(फोटो: ट्विटर/IIFA)
आयुष्मान खुराना रेड कार्पेट पर अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप, भाई अपारशक्ति खुराना और उनकी पत्नी संग नजर आए. आयुष्मान इस साल अपने भाई अपारशक्ति के साथ आईफा होस्ट भी कर रहे हैं.
IIFA के ग्रीन कार्पेट पर पहुंचे गुलशन ग्रोवर, मंजोत सिंह
तैयार है IIFA 2019 का स्टेज
'अंधाधुन' को सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
श्रीराम राघवन के डायरेक्शन में बनी आयुष्मान खुराना, राधिका आप्टे और तबु की सुपरहिट फिल्म ‘अंधाधुन’ को आईफा में सबसे ज्यादा, 13 नॉमिनेशनल मिले हैं. वहीं ‘राजी’ और ‘पद्मावत’ को 10-10 कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है.
बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुकी है ‘अंधाधुन’(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)