Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अजब ‘भारत’ की गजब कहानी, फिल्म में सलमान ने 6 जगह की मनमानी

अजब ‘भारत’ की गजब कहानी, फिल्म में सलमान ने 6 जगह की मनमानी

सलमान की लेटेस्ट फिल्म ‘भारत’ में अली अब्बास जफर ने कुछ सीन्स ऐसे दिखाए हैं, जो वाकई में बहुत ही फनी हैं.

सुपर्णा ठोंबरे
बॉलीवुड
Published:
‘भारत’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ
i
‘भारत’ में सलमान खान और कैटरीना कैफ
null

advertisement

सलमान खान की फिल्मों में ऐसी बहुत सारी चीजें होती हैं, जिन पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल होता है, ये तो हम सभी जानते हैं. लेकिन सलमान भाई की ऐसी फैन फॉलोविंग हैं कि थियेटर तालियों से गूंज उठता है. लोग उनकी फिल्मों में लॉजिक और कहानी नहीं बल्कि भाईजान की झलक देखने जाते हैं. सलमान की लेटेस्ट फिल्म 'भारत' में अली अब्बास जफर ने कुछ सीन्स ऐसे दिखाए हैं, जो वाकई में बहुत ही फनी हैं.

1. दिशा पाटनी और सर्कस

(फोटो: यूट्यूब)

1960 के आजाद भारत में सलमान खान को सर्कस में मौत के कुंए में बाइक चलाते दिखाया गया है और उनकी गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी सर्कस में ट्रपीज आर्टिस्ट होती हैं. फिल्म में इस पार्ट को देखकर तो फिल्म 'कलंक' अब मास्टरपीस लगती है. क्या उस जमाने में औरतें इतने रिविलिंग कपड़े और साड़ियां पहनतीं थीं कि उनका पेट इतना ज्यादा दिखे? मुझे तो नहीं लगता. अरे यह सब चीजें छोड़िए जरूरी यह है कि भाई की फिल्म में आज की ऑडियंस के हिसाब से ग्लैमर और आइटम नंबर दिखना चाहिए. है न?

गानों में 'स्लो मोशन', 'सेटिंग', 'प्रमोशन' जैसे शब्द और 'तू मेरा लोड मत ले' जैसे डायलॉग्स पर भी गौर करें. शायद सलमान खान और दिशा पाटनी ने फ्यूचर में ट्रैवल कर लिया था, जो ऐसे शब्द उस जमाने की डिक्शनरी में आ गए थे.

2. 70 साल का एक्शन हीरो!

सलमान खान ने ‘भारत’ में 70 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई है (फोटो: यूट्यूब)

कल्पना कीजिये: 70 साल का सलमान 'भारत' खान रात में अकेले सड़क पर चला जा रहा है. अचानक 4 बाइक पर सवार गुंडे जिनके पास हथियार हैं, वह 'भारत' पर हमला करते हैं. सलमान 'भारत' खान एक प्रोफेशनल की तरह उन गुंडों को खूब घुसे और लातों से मारता है. और लड़ाई के बाद इस 70 साल के हीरो को ना कोई चोट लगती है और ना ही कमर दर्द होता है.

सलमान के 70 साल वाले वर्जन में बस हल्की सफेद दाढ़ी है और आवाज जरा धीमी है, लेकिन चेहरे पर झुर्रियां नहीं है, बल्कि वह और स्वैग में चलता है. अभी तो भाई जवान है!

बात यह है कि फिल्म में यह भी कहीं नहीं दिखाया गया है कि सलमान का यह बुजुर्ग करैक्टर वर्कआउट करता हो, जो लगे कि इस उम्र में इतना फिट है कि 4 गुंडों को मार गिराए.

3. सलमान की मां के रूप में सोनाली कुलकर्णी?!

सोनाली कुलकर्णी सलमान खान से 10 साल छोटी हैं, फिल्म में उनकी मां बनी हैं (फोटो: यूट्यूब)

क्या हम अभी भी 80 या 90 के दशक में जी रहे हैं, जहां एक्टर के ही उम्र की एक्ट्रेस उसकी मां का रोल प्ले करे? अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है- हां.

जब-जब सलमान खान फिल्म में सोनाली कुलकर्णी (जो सलमान से करीब 10 साल छोटी हैं) को 'मां' कह के पुकार रहे थे, तब-तब मैं बेचैन हो रही थी, क्योंकि सोनाली सलमान से सफेद बाल और मेकअप के बाद भी छोटी लग रहीं थीं. और हम अब तक इस गलतफहमी में थे कि मेनस्ट्रीम सिनेमा पहले से बदल गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4. 'कच्छा' सीन

इस सीन में सलमान खान और सुनील ग्रोवर को अपनी नौकरी में फिटनेस टेस्ट देते वक्त अपना वजन नापने के लिए पूरे कपड़े उतारने पड़ते हैं. और उस कमरे में, परदे के उस तरफ, सिर्फ "मैडम सर" कटरीना कैफ ही बैठी होतीं हैं. सुनील का कच्छा उड़के परदे की अगली तरफ चला जाता है और सब एक दूसरे को देखने लगते हैं. फिर कटरीना अपनी तरफ का पंखा चलातीं हैं, जिससे सुनील का कच्छा उड़कर वापस परदे के उस तरफ चला जाता है.

ऐसा सीन पढ़ने में शायद मजेदार लगता, लेकिन उसे देखना इतना लंबा हो चुका था कि वो फनी से ज्यादा बेवकूफाना लगने लगा था.

5. सोमालिया के समुद्री लुटेरे और बिग बी के गाने पर डांस

सलमान खान ‘भारत’ में मर्चेंट नेवी में दाखिल होते हैं (फोटो: यूट्यूब)

सर्कस और माइनिंग में काम करने के बाद, अब सलमान खान मर्चेंट नेवी की तरफ चल पड़ते हैं. फिल्म के इस पार्ट की बिलकुल भी जरूरत नहीं थी. जिस जहाज पर सलमान काम करते हैं उस पर समुद्री लुटेरे हमला करते हैं. फिर आता है एक गंभीर सीन, जिसमें एक लड़की को उसके परिवार के साथ बंदी बना दिया जाता है. और फिर सलमान समुद्री लुटेरों से उनकी त्वचा के रंग और नेल्सन मंडेला का वास्ता देते हुए अपील करते हैं कि वे उस परिवार को जाने दें.

और एक लुटेरा अमिताभ बच्चन के बारे में बात करता है और सलमान को बताता है कि अमिताभ अफ्रीका में बहुत फेमस हैं. और उसके बाद वो लुटेरा अमिताभ बच्चन की फिल्म 'लावारिस' के 'अपनी तो जैसे तैसे' गाने पर डांस करने लगता है. फिर वो सबको छोड़ने के साथ-साथ लुटे हुए पैसे भी लौटा देता है. तो है न यह पूरी तरह से विश्वास करने लायक कहानी?

ये भी पढ़ें- Review: सलमान-कटरीना की जबर केमिस्ट्री और देशभक्ति का इमोशनल डोज है ‘भारत’

6. फिल्म के बीचो-बीच अचानक से आता है राष्ट्रगाण

सुनील ग्रोवर ने ‘भारत’ में सलमान खान के दोस्त की भूमिका निभाई है (फोटो: यूट्यूब)

अली अब्बास जफर ने अपनी फिल्म 'भारत' में खूब सारी देशभक्ति झोंक दी है. उनका लीड एक्टर 'भारत' देश की वीर भावना के लिए हमेशा खड़ा रहता है. तो इस फिल्म के जरिये, डायरेक्टर ऑडियंस को पूरी तरह से भावनाओं में बहने पर मजबूर करते हैं और फिल्म के बीचों-बीच राष्ट्रगाण घुसाकर ऑडियंस से देशभक्ति की अपील करते हैं.

यह सीन अचानक से फिल्म में प्रकट हो जाता है, जब सलमान खान और उनके दोस्त माइनिंग वाली नौकरी के लिए फिटनेस राउंड में रिजेक्ट हो जाते हैं. फिर सलमान वहां खड़े होकर देशभक्ति के ऊपर एक भाषण देते हैं, ताकि वह अफसर के अंदर की देशभक्ति जगा सकें. भाषण देते-देते वह इतने भावुक हो जाते हैं कि राष्ट्रगाण गाने लगते हैं. तो मतलब अब अगर आप किसी जॉब इंटरव्यू में रिजेक्ट हो जाएं, तो भाषण दीजिये और उसके बाद राष्ट्रगाण गाइये! आप सलेक्ट हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- क्या ‘सुल्तान’, क्या ‘बजरंगी भाईजान’, सबपर भारी ‘भारत’ वाले सलमान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT