Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अभिनव कश्यप का गंभीर आरोप- सलमान के परिवार ने करियर बर्बाद किया

अभिनव कश्यप का गंभीर आरोप- सलमान के परिवार ने करियर बर्बाद किया

डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने टैलेंट एजेंसी को लेकर भी खड़े किए सवाल

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने टैलेंट एजेंसी को लेकर भी खड़े किए सवाल
i
डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने टैलेंट एजेंसी को लेकर भी खड़े किए सवाल
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बॉलीवुड पर असंवेदनशील होने के आरोप लगाए. डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने भी फेसबुक पर अपनी कहानी शेयर करते हुए सलमान खान और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कश्यप ने आरोप लगाया है कि 2010 में 'दबंग' फिल्म की रिलीज के बाद अरबाज खान और उनके परिवार ने उनका करियर बर्बाद कर दिया.

अभिनव ने फेसबुक पर एक लंबे पोस्ट में लिखा कि उन्होंने अरबाज खान और उनके परिवार के हाथों उत्पीड़न और बुलिंग सही है.

“मैं 10 साल पहले ‘दबंग 2’ बनाने से इसलिए अलग हो गया क्योंकि अरबाज खान, सोहेल और परिवार के साथ मिलकर मुझे बुली कर मेरे करियर का कंट्रोल लेना चाहते थे. अरबाज खान ने श्री अष्टविनायक फिल्म्स के साथ मेरा दूसरा प्रोजेक्ट बर्बाद कर दिया, उन्होंने उनके हेड राज मेहता को खुद कॉल किया और मेरे साथ फिल्म बनाने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. मुझे श्री अष्टविनायक फिल्म्स को साइनिंग के पैसे वापस करने पड़े और वायकॉम के सीईओ विक्रम मल्होत्रा के पास जाना पड़ा. मेरा प्रोजेक्ट रोक दिया गया और मुझे 7 करोड़ की साइनिंग अमाउंट और 90 लाख का इंट्रेस्ट वापस करना पड़ा. तब रिलायंस एंटरटेनमेंट मेरी मदद को आगे आया और ‘बेशर्म’ के लिए पार्टनरशिप की.”
अभिनव कश्यप ने फेसबुक पर लिखा

“मेंटल हेल्थ पर पड़ा बुरा असर”

अभिनव ने आगे लिखा कि सलमान खान और उनके परिवार ने 'बेशर्म' की रिलीज को प्रभावित किया और फिल्म की रिलीज से पहले उसके खिलाफ नेगेटिव कैंपेन चलाया. उन्होंने लिखा, "इससे डिस्ट्रिब्यूटर्स मेरी फिल्म खरीदने से डर गए." अभिनव ने आगे लिखा कि कैसे उनकी फिल्म के खिलाफ कैंपेन चलाया गया और इससे उसके कलेक्शन पर प्रभाव पड़ा.

अभिनव ने लिखा कि इसके बाद उनके सभी प्रोजेक्ट्स को नाकाम करने की कोशिश की गई और उन्हें जान की धमकी मिली. अभिनव ने आरोप लगाया कि उनके परिवार में महिलाओं को लेकर रेप की धमकी भी दी गई.

अभिनव ने अपने पोस्ट में लिखा कि इस लगातार गैसलाइटिंग और बुलिंग का उनकी मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा असर पड़ा और 2017 में उनका तलाक हो गया और परिवार बिखर गया. अभिनव ने बताया कि इसके बाद उन्होंने 2017 में पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस ने एफआईआर की जगह गैर-संज्ञेय शिकायत दर्ज की. अभिनव ने लिखा कि धमकी मिलने के बाद उ्नोहंने पुलिस पर नंबर ट्रेस करने का दबाव बनाया, लेकिन 'सोहेल खान (कथित सेंडर)' तक नंबर ट्रेस नहीं कर पाए.

अभिनव ने लिखा, “10 सालों बाद, मैं जानता हूं मेरे दुश्मन कौन हैं- सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान.”

अभिनव ने आखिर में लिखा कि वो सुशांत सिंह राजपूत की तरह हार नहीं मानेंगे और लोगों के सामने नहीं झुकेंगे और अंत तक लड़ते रहेंगे.

अनुराग कश्यप ने किया किनारा

अभिनव कश्यप के भाई अनुराग कश्यप ने ट्विटर पर बयान जारी कर लिखा, “दो साल पहले, अभिनव ने मुझसे उसके बिजनेस से दूर रहने के लिए कहा, वो जो कहते या करते हैं, उसपर कमेंट करने का मेरा अधिकार नहीं है.”

टैलेंट एजेंसी पर लगाए गए गंभीर आरोप

अभिनव ने लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड एक बड़ी परेशानी को सामने लेकर आई है, जिससे कई लोग जूझ रहे हैं. उन्होंने यशराज फिल्म्स की टैलेंट एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखा, "सुशांत की मौत ने यशराज टैलेंट मैनेजमेंट एजेंसी को स्कैनर में ला दिया, कि शायद उनका सुशांत को सुसाइड जैसे कदम उठाने में कोई हिस्सा रहा हो, लेकिन इसकी जांच प्रशासन करेगा. ये लोग करियर बनाते नहीं हैं, आपका करियर और जिंदगी बिगाड़ते हैं. एक दशक तक खुद भोगने के बाद मैं कह सकता हूं कि बॉलीवुड के सभी टैलेंट मैनेजर और एजेंसी पोटेंशियल डेथ ट्रैप हैं."

“उनका एक ही मंत्र है- हमाम में सब नंगे और जो नंगे नहीं है, उनको नंगा करो क्योंकि अगर एक भी पकड़ा गया तो सब पकड़े जाएंगे.”
अभिनव कश्यप ने फेसबुक पर लिखा

अभिनव ने लिखा कि टैलेंट एजेंसियां पहले बॉलीवुड पार्टियों के फ्री इनवाइट से लोगों को लालच देती हैं और फिर उनका सेल्फ-कॉन्फिडेंस बर्बाद कर देती हैं. अभिनव ने लिखा कि अगर कोई टैलेंट एजेंसी से बच निकलता भी है तो उसे बॉयकॉट कर दिया जाता है.

सुशांत की मौत के बाद, डायरेक्टर शेखर कपूर, एक्टर कंगना रनौत विवेक ओबरॉय और निखिल दिवेदी ने भी बॉलीवुड पर गंभीर आरोप लगाए हैं. विवेक ओबरॉय ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि बॉलीवुड जो खुद को परिवार बताता है, उसे अब वाकई एक परिवार की तरह बनने की जरूरत है, जहां टैलेंट की कद्र की जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 16 Jun 2020,03:18 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT