रेप के खिलाफ नए कानून को अनुष्का का ‘1000 फीसदी सपोर्ट’ 

बॉलीवुड एक्ट्रेस कठुआ कांड से बुरी तरह व्यथित और दुखी 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक अनाम फिल्म के एक दृश्य में 
i
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा एक अनाम फिल्म के एक दृश्य में 
(फोटो: Twitter)

advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप करने वालों के लिए फांसी की सजा के 1000 फीसदी समर्थन में हैं. उन्होंने कहा है कि वह उस अध्यादेश का 1000 फीसदी समर्थन करती हैं, जो 12 साल की कम बच्चियों से रेप के अभियुक्तों को कड़ी सजा देने के लिए लाया गया है.

स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के एक कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान अनुष्का ने कहा,‘मैं खुश हूं कि 12 साल की बच्चियों से बलात्कार करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा का अध्यादेश लाया गया है. मैं मासूम बच्चियों की जिंदगी बरबाद करने वालों को खिलाफ ऐसी सजा की 1000 फीसदी समर्थक हूं. उन्होंने कहा कि इस तरह के अपराध किसी मनुष्य के खिलाफ होने वाले सबसे जघन्य अपराध हैं.

अनुष्का ने कहा,

हर किसी की तरह मैं भी कठुआ कांड से बुरी तरह व्यथित और उदास थी. आज भी जब उस मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियतके बारे में सोचती हूं बुरी तरह दुखी और भावुक हो जाती हूं. मैं चाहती हूं कि इस तरह के अपराध करने वालों को कठोर सजा दी जाए.
अनुष्का शर्मा, बॉलीवुड एक्ट्रेस
अनुष्का शर्मा सामाजिक मुद्दों पर खुल कर अपने विचार व्यक्त करती आई हैं(फोटो: Vogue/facebook)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बॉलीवुड में उनके मौजूदा प्रोजेक्ट के बारे में पूछने पर अनुष्का ने कहा. इस साल उनकी फिल्म ‘सुई धागा’ ‘जीरो’ आएगी. संजय दत्त पर बन रही बायोपिक के बारे में उन्होंने बताया कि इसमें वह केमियो करेंगी.

उन्होंने कहा कि संजय दत्त की बायोपिक के बारे में लोगों को काफी उत्सुकता है. उन्होंने यह देख कर मजा आएगा. मैंने हाल में इसका टीजर देखा है. यह काफी पसंद आया. मैंने इसमें केमियो किया है. मैं फिल्म का इंतजार कर रही हूं.

ये भी पढ़ें - अनुष्का शर्मा फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2018 की लिस्ट में शामिल

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT