advertisement
एक्टर रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वो उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर सेक्सिस्ट' और जातिवादी कमेंट करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर रणदीप हुड्डा को गिरफ्तार करने की मांग चल रही है. #arrestRandeepHooda ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.
दरअसल, रणदीप हुड्डा का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह एक कार्यक्रम में स्टेज पर बैठे हैं. आसपास और भी कई सारे गेस्ट मौजूद हैं, इसी दौरान दर्शकों की तरफ देखते हुए रणदीप हुड्डा कहते हैं कि मैं एक 'डर्टी जोक' सुनाना चाहता हूं. आगे रणदीप कहते हैं,
रणदीप हुड्डा कr इसी भद्दी बात से सोशल मीडिया पर लोग नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. हालांकि अबतक रणदीप हुड्डा ने इस वीडियो को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है
रणदीप हुड्डा के बयान पर कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है. CPIML लीडर और सोशल एक्टिविस्ट कविता कृष्णन ने भी वीडियो पर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि हुड्डा की टिप्पणी ''जातिवादी, नारी विरोधी'' है.
एक ट्विटर यूजर ने वीडियो शेयर कर लिखा- ये दलित महिलाओं के खिलाफ समाज के रवैये को दिखाता है.
बताया जा रहा है कि एक मीडिया हाउस द्वारा 2012 में आयोजित एक कार्यक्रम का यह वीडियो है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)