Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रीदेवी के देहांत से भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी पसरा गम

श्रीदेवी के देहांत से भारत ही नहीं, पाकिस्तान में भी पसरा गम

कई पाकिस्तानी कलाकारों ने श्रीदेवी के निधन पर गहरा शोक जताया है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
कई पाकिस्तानी कलाकारों ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया
i
कई पाकिस्तानी कलाकारों ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया
null

advertisement

श्रीदेवी का यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह देना सिर्फ भारत के लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में मौजूद उनके फैन्स के लिए भी बेहद दुखद है. राहत फतेह अली खान, माहिरा खान और अली जफर जैसे पाकिस्तानी कलाकारों ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि एक उम्दा अदाकारा उनके दिलों और यादों में हमेशा रहेंगी.

फिल्म 'रईस' में शाहरख खान के साथ काम कर चुकी पाकिस्तानी अदाकारा माहिरा खान ने ट्वीट किया, "श्रीदेवी के दौर में बड़ा होना और जीना अपने आप में महान अहसास है. आपकी फिल्मों के लिए शुक्रिया, आपके जादू के लिए शुक्रिया. आप हमेशा जीवित रहेंगी.. महान कलाकार.. हम इसलिए दुखी हैं, क्योंकि उन्होंने हमें अपना समझकर हमारी मदद की."

बॉलीवुड फिल्म 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' में 'इश्तेहार' गीत गाने पर विरोध झेलने वाले पाकिस्तानी गायक राहत फतेह अली खान ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताते हुए ट्वीट किया, "बोनी कपूर जी और कपूर परिवार के प्रति मेरी सहानुभूति है. श्रीदेवी जैसी आइकन के निधन पर बेहद दुख हुआ."

फिल्म 'मॉम' में श्रीदेवी की बेटी का किरदार अदा कर चुकी पाकिस्तानी कलाकार सजल अली ने इंस्टाग्राम में श्रीदेवी के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "मैंने अपनी 'मॉम' को फिर खो दिया."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'मॉम' में श्रीदेवी के पति का किरदार निभाने वाले पाकिस्तानी कलाकार अदनान सिद्दीकी ने लिखा:

“जिंदगी का कोई भरोसा नहीं है. बेहद प्रतिभाशाली और अच्छी इंसान श्रीदेवी कपूर हम सबको रुलाकर चली गईं. ‘मॉम’ की शूटिंग के समय उनके साथ की कई यादें जुड़ी हुई हैं. महज दो दिन पहले मोहित मारवाह की शादी में उनसे मुलाकात हुई थी और तब कौन सोचता होगा कि मैं उन्हें अंतिम बार देख रहा था. मैं अभी भी हैरान हूं और अपनी भावनाएं जाहिर करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.”
-अदनान सिद्दीकी

अभिनेता अली जफर ने कहा, "आप हमें खुशियों की यादों और आंसुओं के साथ छोड़ गई हैं."

पाकिस्तान की मशहूर ऐक्ट्रेस सबा कमर ने इंस्टाग्राम पर उनके साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "लीजेंड की आत्मा को शांति मिले. हमें आपकी याद आएगी."

'ए दिल है मुश्किल' और 'क्रीचर' जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता इमरान अब्बास श्रीदेवी के निधन के बाद स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि बेमिसाल सुपरस्टार को खोने का 'सदमा' दिल दुखाने वाला है. उनकी मुस्कान, सुंदरता, अदाकारी, आभा और वे 'निगाहें' हमेशा याद आएगीं.

साल 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' से कई साल बाद फिल्मों में वापसी करने वाली 'पद्मश्री' पुरस्कार विजेता श्रीदेवी की आखिरी फिल्म 'मॉम' थी. शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'जीरो' में उनका गेस्ट अपियरेंस है.

ये भी पढ़ें - श्रीदेवी का ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में दमदार किरदार हमेशा रहेगा यादगार

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT