Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक्ट्रेस का बयान-‘पंचोली ने ड्रग्स देकर मेरा रेप और ब्लैकमेल किया’

एक्ट्रेस का बयान-‘पंचोली ने ड्रग्स देकर मेरा रेप और ब्लैकमेल किया’

फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी एक्ट्रेस ने पंचोली पर रेप का केस दर्ज कराया है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी एक्ट्रेस ने पंचोली पर रेप का केस दर्ज कराया है
i
फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी एक्ट्रेस ने पंचोली पर रेप का केस दर्ज कराया है
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचोली पर लगे रेप मामले में नया खुलासा हुआ है. मीडिया में आई खबर के मुताबिक, पंचोली ने एक्ट्रेस को ड्रग्स देकर उनका रेप किया था.

फिल्म इंडस्ट्री की एक बड़ी एक्ट्रेस ने पंचोली पर रेप का केस दर्ज कराया है. केस में मंगलवार, 2 जुलाई को पंचोली को डिंडोशी कोर्ट ने 19 जुलाई तक अंतरिम राहत दी है.

एक्ट्रेस ने 26 जून को वर्सोवा पुलिस में अपना बयान दर्ज कराया था और 27 जून को पंचोली के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी. मिडडे में छपी खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने ढाई पन्नों के अपने बयान में बताया कि सालों पहले एक्टर ने उन्हें कितना परेशान किया था.

‘2004 में मैं एक्टर बनने के ख्वाब के साथ मुंबई आई. उसी साल, मैं आदित्य पंचोली से मिली, जो उस वक्त 38 साल का था, मुझसे कम से कम 22 साल बड़ा. मैं तब लड़कियों के साथ हॉस्टल में रहती थी और वो शादीशुदा था, उसके दो बच्चे भी थे. 2004 में मैं उसके साथ एक पार्टी में गई थी. ड्रिंक के कुछ समय बाद मुझे चक्कर आने लगे. मुझे संदेह हुआ कि उसने (पंचोली ने) मेरी ड्रिंक में कुछ मिला दिया है. पार्टी के बाद, पंचोली ने कहा कि वो मुझे घर छोड़ देगा, तो मैं उसके साथ चली गई. उसने यारी रोड के बीच में गाड़ी रोकी और मुझसे जबरदस्ती करने लगा. उसने मेरी तस्वीरें भी लीं, जिसके बारे में मुझे नहीं पता था.’
एक्ट्रेस ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा

एक्ट्रेस ने अपने बयान में आगे कहा, 'जब हम अगली बार मिले तो उसने कहा कि हम पति-पत्नी की तरह रिलेशनशिप में हैं और इसी तरह रहेंगे. मैंने उससे कहा कि वो मेरे पिता की उम्र का है. तब उसने मुझे वो सारी तस्वीरें दिखाईं जो उसने कार के अंदर ली थीं और ब्लैकमेल करने लगा कि वो ये तस्वीरों बाकी लोगों को दिखा देगा. उस वक्त मैं काफी यंग थी, मेरा मुंबई में कोई नहीं था और उसने इसका फायदा उठाया.'

एक्ट्रेस ने बताया कि 2004 से 2006 तक पंचोली ने उन्हें अलग-अलग लोकेशंस पर रखा और उसके ड्रिंग्स में ड्रग्स मिलाकर उससे जबरन फिजिकल रिलेशन बनाया.

‘वो मेरी तस्वीरें लेता और मुझे ब्लैकमेल करता. 2004-05 के बीच मैं अपनी आंटी के साथ पल्लवी अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गई. पंचोली वहां भी अपने दोस्तों के साथ आता और मेरे साथ जबरदस्ती फिजिकल होता. मेरी ड्रिंक्स में मिलाने के लिए वो हर बार दवाई लेकर आता. उससे परेशान आकर मैंने 2006-07 के बीच वर्सोवा में फ्लैट लिया और वहां अकेले रहती थी. उसने किसी तरह वहां की भी चाभी बनवा ली और वो मेरे घर में आ घुसा. वो मेरा उत्पीड़न करता था. वो नशे में घर में आता और सब कुछ तोड़ने-फोड़ने लग जाता.’
एक्ट्रेस ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा

मिडडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बयान में ये भी बताया है कि उन्होंने 2004-06 के बीच पंचोली के खिलाफ एक पुलिस अफसर बिपिन बिहारी से भी शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया. बिहारी 2004-06 के बीच मुंबई पुलिस के पश्चिम रीजन के अतिरिक्त कमिश्नर थे.

एक्ट्रेस ने अपने बयान में कहा कि इसके बारे में पंचोली की पत्नी जरीना वहाब को भी पता था, लेकिन उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. 'उन्होंने (जरीना वहाब ने) मुझे कहा कि वो एक बड़ा एक्टर है और वो नहीं चाहतीं कि उसकी बदनामी हो.' एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि पंचोली ने कई बार उनकी बहन के साथ भी मारपीट की है.

‘उसने मुझसे 1 करोड़ मांगे. मैंने बल्कि 50 लाख रुपये दिए भी, फिर उसने कुछ दिनों के लिए परेशान करना बंद कर दिया, लेकिन जब मैं फेमस हुई तो वो और पैसे मांगने लगा. वो फोटो लीक करने की धमकी देने लगा. वो कहता था कि वो फोटो सभी को भेजकर मेरा करियर तबाह कर देगा.’

एक्ट्रेस के आरोप पर पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि गलत इरादों के तहत पंचोली पर मुकदमा किया गया है. वकील ने कहा, 'मेरे क्लाइंट के खिलाफ तब मामला दर्ज किया गया, जब अंधेरी मजिस्ट्रेट मेट्रोपॉलिटन अदालत ने शिकायतकर्ता और उसकी बहन को आपराधिक मानहानि मामले में समन किया था. शिकायतकर्ता 15 साल से शांत थी. वो पुलिस को अपने बयान में कुछ और बात कहती है, वहीं उसकी बहन कुछ अलग ही ट्वीट करती है.'

पंचोली के खिलाफ IPC के सेक्शन 376, 328, 384, 341, 342, 323, और 506 के धाराओं के तहत रेप का केस दर्ज है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jul 2019,09:19 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT