CAA प्रदर्शन पर बोलूंगा तो लोग ‘तानाजी’ को बैन कर देंगे: अजय देवगन
अजय देवगन ने कहा, ये फैक्ट है कि बॉलीवुड कई चीजों पर नहीं बोल सकता
दीक्षा शर्मा
बॉलीवुड
Updated:
i
अजय देवगन और सैफ अली खान जल्द ‘तानाजी’ में दिखेंगे
(फोटो: क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन
कई बॉलीवुड सितारों ने नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में हो प्रदर्शन पर अपनी राय रखी है, लेकिन अभी भी कई बड़े एक्टर्स इस पर चुप हैं. अजय देवगन ने इसपर कहा कि बॉलीवुड सितारे राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय नहीं रख सकते. अजय देवगन ने क्विंट से कहा कि ये फैक्ट है कि बॉलीवुड कई चीजों पर नहीं बोल सकता.
‘अगर हम कुछ कहेंगे तो किसी को बुरा लग जाएगा. अगर मैं या सैफ कुछ कहते हैं, तो लोग कल जाएंगे और प्रदर्शन करने लग जाएंगे. वो ‘तानाजी’ जैसी फिल्म को बैन कर देंगे. इससे किसे नुकसान होगा? प्रोड्यूसर को, जो मैं हूं. तो बहुत जिम्मेदारी है. ऐसा आपने आमिर के साथ देखा, आपने देखा कि संजय लीला भंसाली के साथ क्या हुआ.’
अजय देवगन, एक्टर
अजय देवगन ने कहा कि कोई फिल्म बनाने में कई लोग शामिल होते हैं, और फिल्म के नुकसान से कई लोगों को नुकसान होता है. एक्टर ने कहा कि कभी-कभी लोग जोक भी काफी सीरियसली ले लेते हैं.
अजय देवगन ने कहा कि क्योंकि एक्टर्स इनफ्लुएंशल होते हैं, इसलिए उनकी जिम्मेदारी होती है कि वो सब जानने के बाद अपना ओपिनियन रखें.
‘हमें ओपिनियन बनाना चाहिए और हमारा ओपिनियन होता भी है, लेकिन हमें मालूम है कि इसे कब बताना है और कब नहीं. हमें जब तक सब कुछ पता नहीं हो, तब तक हमें सब मालूम न हो. आधी मीडिया कुछ कह रही है और आधी कुछ और. हम बाहर जाकर कुछ भी नहीं बोल सकते.’
अजय देवगन और सैफ अली खान जल्द ही पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजी' में दिखेंगे. इस फिल्म में काजोल भी लीड रोल में हैं.
ये फिल्म तानाजी मालुसरे पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के लीडर थे. उन्हें 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई के लिए जाना जाता है, जहां वो जय सिंह के खिलाफ लड़े थे.
फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी. काजोल और अजय 9 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आ रहे हैं. दोनों आखिरी बार 'टूनपुर का सुपर हीरो' में दिखे थे.