advertisement
टी-सीरीज कंपनी खड़ी करने वाले गुलशन कुमार पर बनने वाली फिल्म मुगल से अक्षय कुमार अलग हो गए हैं. खुद अक्षय ने एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अब आमिर खान इस बायोपिक में नजर आ सकते हैं.
बायोपिक में गुलशन कुमार की भूमिका अदा करने के लिए पिछले साल अक्षय का नाम तय हुआ था और फिल्म के लिए उनका लुक भी जारी किया गया था. बाद में खबरें आयी कि अक्षय फिल्म से बाहर हो गए हैं. ‘ मुगल ' के बारे में पूछे जाने पर एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा, ‘‘ नहीं मैं इसका हिस्सा नहीं हूं. मैं यह नहीं कर रहा हूं. ‘’उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट पर उनके बीच सहमति नहीं बन पायी.
बहरहाल , रजनीकांत के साथ अक्षय की "2.0" इस साल 29 नवंबर को रिलीज होगी. डायरेक्टर एस. शंकर की फिल्म ‘2.0’ 2010 में आई उनकी तमिल ब्लॉकबस्टर रोबोट (एंथिरन) का सिक्वल है. इस फिल्म में अक्षय कुमार विलन के रूप में दिखाई देंगे.
इससे पहले 15 अगस्त को अक्षय की ‘ गोल्ड ' भी आएगी. ‘गोल्ड’ की कहानी भारत के हॉकी खिलाड़ी दलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है.
अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, सनी कौशल, कुणाल कपूर और अमित साध जैसे कलाकार भी फिल्म में हैं. टेलीविजन एक्ट्रेस मौनी रॉय की ये पहली फिल्म हैं. ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.
'मुगल' बॉलीवुड प्रोड्यूसर गुलशन कुमार की बायोपिक है. साल 1997 में उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. कहा जाता है कि उन्होंने डी-कंपनी को प्रोटेक्शन मनी देने से मना कर दिया था.
यह भी पढ़ें: Review: ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3’ में नहीं है दम, संजय दत्त भी बेअसर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)