advertisement
हैदराबाद में एक महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप के बाद मर्डर की वारदात ने पूरे देश को झकझोरकर रख दिया है. 27 साल की महिला के साथ मदद के नाम पर गैंगरेप के बाद जघन्य हत्या पर बॉलीवुड के सितारे भी गुस्से में हैं. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है.
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. अक्षय ने लिखा है कि चाहे वो हैदराबाद की महिला डॉक्टर हों, चाहें तमिलनाडु की रोजा या फिर रांची की लॉ स्टूडेंट हो, जिनका गैंगरेप हुआ, एक समाज के तौर पर हम हार चुके हैं. निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है. हमें सख्त से सख्त कानून की जरूरत है. ये सब जल्द से जल्द खत्म होना चाहिए.
एक्ट्रेस शबाना आजमी ने लिखा है, ''डरावना! जघन्य ! अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए.''
बॉलीवुड में अपनी बेबाक राय रखने वाली स्वरा भास्कर ने लिखा, ''गैंगरेप की खबर पढ़ी. स्तब्ध और हैरान हूं कि एक समाज के रूप में हम अपनी क्रूरता का प्रदर्शन जारी रख रहे हैं.''
यामी गौतम ने लिखा, ''हर तरफ गुस्सा, दुख और सदमा फैला है. लोगों के इतना जागरूक हो जाने के बाद भी ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. क्या ऐसी हरकतें करने वालों को कानून से डर नहीं लगता. हम एक समाज के तौर पर विफल रहे हैं.''
फरहान अख्तर ने ट्वीट किया, ''उन लोगों ने महिला के साथ जो किया, वह इस बात का रिमाइंडर है कि हम अपने समाज को इन मामलों में तेज न्याय न दिलाकर कैसे असुरक्षित हो सकते हैं.''
सिंगर सोना महापात्रा ने लिखा, ''चाहे वो हैदराबाद में रेप हो, तमिलनाडु में हो, रांची में लॉ स्टूडेंट हो या फिर 7 साल पहले निर्भया का गैंगरेप हो... हम सभी हादसे के बाद जागते हैं.''
मधुर भंडारकर लिखते हैं, ''महिला डॉक्टर के साथ हुई इस घटना से मैं सन्न हूं. मुजरिमों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.''
हैदराबाद के बाहरी इलाके शमशाबाद में आउटर रिंग रोड के पास महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर जला दिया गया. महिला का जला हुआ शव हैदराबाद-बेंगलुरू राजमार्ग पर शादनगर शहर के पास मिला था.
यह भी पढ़ें: हैदराबाद रेप: दरिंदों ने स्कूटी पंचर की, फिर मदद के बहाने हैवानियत
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)