Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव केस पीड़िता के साथ हादसे के सवाल से बचते दिखे अक्षय कुमार

उन्नाव केस पीड़िता के साथ हादसे के सवाल से बचते दिखे अक्षय कुमार

अक्सर सामाजिक मुद्दों पर बोलने वाले अक्षय कुमार इस मामले से बचते दिखे

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
अक्षय कुमार अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं लेकिन...
i
अक्षय कुमार अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं लेकिन...
(फोटो: Altered by Quint Hindi)

advertisement

सामाजिक मुद्दों पर अक्सर अपनी बात रखने वाले बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में उन्नाव रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे पर बोलने से बचते दिखे. एक इंटरव्यू में जब अक्षय कुमार से इस हादसे को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि वो तब बोलते हैं जब उन्हें खुद को अभिव्यक्त करने की जरूरत महसूस होती है. अक्षय इस हादसे पर चुप रहे, वहीं उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने उन्नाव हादसे को लेकर ट्वीट किया.

ट्विंकल ने लिखा था, 'मैं प्रार्थना करती हूं कि इस बच्ची को न्याय मिले. ये भयावह है और स्पष्ट रूप से ट्रक की काले रंग की नंबर प्लेट संयोग तो नहीं लगती.'

मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में, अक्षय से पूछा गया कि वो सफाई, भ्रष्टाचार, महिलाओं के प्रति अपराध और शहीद जवानों के लिए सोशल मीडिया पर बोलते आए हैं. फिर वो क्यों उन्नाव रेप केस पर चुप हैं, जबकि उनकी पत्नी ने इस मामले पर मुखर हैं?

‘मैं तब बोलता हूं जब मुझे खुद को अभिव्यक्त करने की जरूरत महसूस होती है. और ये सिर्फ ट्वीट करने या बोलने को लेकर नहीं है, बल्कि उस बारे में कुछ करने को लेकर है जिसमें मेरा भरोसा है. मैं किसी पर इल्जाम नहीं लगा रहा, लोग यहां बिजनेस करने के लिए हैं. अगर मैं किसी चीज में मदद कर पाउंगा, तो करूंगा. अगर मैं किसी मुद्दे को फिल्म के जरिये संबोधित कर पाऊंगा, तो मैं वो भी करूंगा.’
जवाब में अक्षय ने कहा

अक्षय ने कहा कि उनके लिए 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और 'पैडमैन' जैसी फिल्में भी अभिव्यक्ति का एक जरिया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अक्षय कुमार की छवि ऑन और ऑफस्क्रीन एक देशभक्त की है. वो इस जॉनर पर कई फिल्में भी कर चुके हैं, जिसमें ‘एयरलिफ्ट’, ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’, ‘गोल्ड’ और ‘केसरी’ शामिल हैं. जल्द ही उनकी ‘मिशन मंगल’ रिलीज हो रही है, जो भारत के मॉम मिशन पर आधारित है.

अक्षय कुमार ने ‘भारत के वीर’ ऐप भी लॉन्च किया है, जिससे शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाई जा सकती है. वो अक्सर देश से जुड़े मुद्दों पर बोलते रहते हैं, लेकिन एक ऐसा मामला, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया, उसपर अक्षय कुमार ने बोलने से ही इनकार कर दिया.

क्या है ये मामला?

उन्नाव के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता 28 जुलाई को अपने चाचा से मिलने रायबरेली जा रही थी, जब रास्ते में एक ट्रक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी. इस हादसे में पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है. वहीं पीड़िता और उनके वकील की हालत गंभीर बनी हुई है. ये चारों ही रेप मामले में सीबीआई के गवाह थे. इसकी सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT