Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट लेकिन दिल है हिंदुस्तानी: अक्षय कुमार

मेरे पास कनाडा का पासपोर्ट लेकिन दिल है हिंदुस्तानी: अक्षय कुमार

अक्षय ने उनकी नागरिकता पर उठे सवालों के बेवजह बताया.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
कनाडाई नागरिकता पर अक्षय कुमार का बयान- बेवजह बनाया जा रहा विवाद
i
कनाडाई नागरिकता पर अक्षय कुमार का बयान- बेवजह बनाया जा रहा विवाद
(फोटो: इंस्टाग्राम/अक्षय कुमार)

advertisement

अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से वोटिंग न करने पर लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. अब इस पर एक्टर ने खुद सफाई दी है. अक्षय ने उनकी नागरिकता पर उठे सवालों को बेवजह बताया. उन्होंने कहा कि इसे जबरदस्ती विवाद में घसीटने की कोशिश की जा रही है.

अक्षय ने ट्विटर पर अपना बयान जारी कर कहा है,

‘मेरी नागरिकता पर बेवजह लोगों की रूचि और नेगेटिविटी मैं समझ नहीं पा रहा हूं. मैंने कभी कैनेडियन पासपोर्ट होने की बात न छिपाई है और न ही नकारा है. ये बात भी उतनी ही सच है कि मैं पिछले 7 सालों में कभी कनाडा नहीं गया. मैं इंडिया में काम करता हूं और यहीं सारे टैक्स भरता हूं.’

अक्षय ने आगे कहा कि इतने सालों में, उन्हें कभी इंडिया के लिए अपने प्यार को दिखाने की जरूरत नहीं पड़ी.

ये काफी निराशाजनक है कि मेरी नागरिकता को बेवजह विवाद में घसीटा जा रहा है. ये मामला निजी है. आखिर में, मैं इंडिया को मजबूत बनाने के लिए उन चीजों के लिए काम करता रहूंगा, जिसमें मैं यकीन करता हूं.
अक्षय कुमार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अक्षय कुमार पर सोशल मीडिया पर खूब खर्चा

अक्षय कुमार के कनाडाई होने की बात सोशल मीडिया पर पिछले कुछ सालों से अलग-अलग तरीके से शेयर की जाती है, हाल ही में जब 29 अप्रैल को मुंबई में वोटिंग थी,उस वक्त सोशल मीडिया पर नए सिरे से अक्षय के वोट नहीं डालने के मामले को तूल दिया गया. कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसे अक्षय कुमार के ‘देशभक्त न होने’ से जोड़ दिया.

पीएम ने अक्षय से की थी वोटिंग के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील

हाल ही में पीएम मोदी ने एक ट्वीट में अक्षय कुमार को टैग कर उन्हें वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था. प्रधानमंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुये ‘केसरी' के एक्टर ने लिखा था कि एक वोट की ताकत बहुत है और हम सभी को इसकी महत्ता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.

अक्षय ने ट्वीट किया था, "लोकतंत्र की असली पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी में है. हमारे राष्ट्र और मतदान करने वालों के बीच वोटिंग एक सुपरहिट 'प्रेम कथा' होनी चाहिए."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2019,05:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT