advertisement
अक्षय कुमार पिछले कुछ दिनों से वोटिंग न करने पर लोगों की आलोचनाओं का शिकार हो रहे हैं. अब इस पर एक्टर ने खुद सफाई दी है. अक्षय ने उनकी नागरिकता पर उठे सवालों को बेवजह बताया. उन्होंने कहा कि इसे जबरदस्ती विवाद में घसीटने की कोशिश की जा रही है.
अक्षय ने ट्विटर पर अपना बयान जारी कर कहा है,
अक्षय ने आगे कहा कि इतने सालों में, उन्हें कभी इंडिया के लिए अपने प्यार को दिखाने की जरूरत नहीं पड़ी.
अक्षय कुमार के कनाडाई होने की बात सोशल मीडिया पर पिछले कुछ सालों से अलग-अलग तरीके से शेयर की जाती है, हाल ही में जब 29 अप्रैल को मुंबई में वोटिंग थी,उस वक्त सोशल मीडिया पर नए सिरे से अक्षय के वोट नहीं डालने के मामले को तूल दिया गया. कुछ ट्विटर यूजर्स ने इसे अक्षय कुमार के ‘देशभक्त न होने’ से जोड़ दिया.
हाल ही में पीएम मोदी ने एक ट्वीट में अक्षय कुमार को टैग कर उन्हें वोटिंग के लिए प्रोत्साहित करने को कहा था. प्रधानमंत्री के ट्वीट पर जवाब देते हुये ‘केसरी' के एक्टर ने लिखा था कि एक वोट की ताकत बहुत है और हम सभी को इसकी महत्ता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है.
अक्षय ने ट्वीट किया था, "लोकतंत्र की असली पहचान चुनावी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी में है. हमारे राष्ट्र और मतदान करने वालों के बीच वोटिंग एक सुपरहिट 'प्रेम कथा' होनी चाहिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)