Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अक्षय की ‘मिशन मंगल’ का टीजर रिलीज, मंगल पर पहुंचने की कहानी

अक्षय की ‘मिशन मंगल’ का टीजर रिलीज, मंगल पर पहुंचने की कहानी

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ का टीजर रिलीज हो गया है.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
अक्षय की ‘मिशन मंगल’  टीजर , मंगल ग्रह पर पहुंचने की है कहानी
i
अक्षय की ‘मिशन मंगल’  टीजर , मंगल ग्रह पर पहुंचने की है कहानी
फोटो:Instagram 

advertisement

अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म ‘मिशन मंगल’ का टीजर रिलीज हो गया है. टीजर में अक्षय कुमार इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के एक सीनियर साइंटिस्ट राकेश धवन का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

अक्षय ने इसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्‍होंने लिखा, ''एक देश. एक सपना. एक इतिहास, भारत की मंगल ग्रह तक की सच्ची कहानी.''

इस टीजर में एक रॉकेट स्पेस में भेजने की तैयारियां दिखाई गई हैं. टीजर की शुरुआत में सेटेलाइट की झलक दिखाई दे रही है. इसके बाद सेटेलाइट को लॉन्च करते दिखाया जाता है.

इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी लीड रोल में हैं. टीजर में हर किरदार की झलक दिखाई दे रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘मिशन मंगल’ उन लोगों पर बनी है, जिन्होंने इंडिया के मिशन मंगल को कामयाब बनाया.

सूत्रों के मुताबिक, इस फिल्म में अक्षय का रोल ऐसे साइंटिस्ट का है, जो एक यंग टीम को मुश्किलों के बीच प्रेरित करता है.

इससे पहले इस फिल्म का पोस्ट रिलीज किया गया था. इस पोस्टर में सेटेलाइट के साथ फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को दिखाया गया था. इसे शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा था, ''ऐसे अंडरडॉग्स की कहानी, जो इंडिया को मंगल ग्रह तक ले गए. ताकत, साहस और कभी हार न मानने की कहानी. मिशन मंगल, मंगल ग्रह पर भारत के स्पेस मिशन की सच्ची कहानी.''

अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी थी कि यह फिल्म उन्होंने खासतौर पर अपनी बेटी के लिए की है. उन्होंने लिखा था, ''मिशन मंगल फिल्म! मैं उम्मीद करता हूं कि जितना यह आपका मनोरंजन करती है उतना ही आपको भी प्रेरित करेगी. यह फिल्म मैंने खास तौर पर अपनी बेटी और उसकी उम्र के बच्चों के लिए की है, ताकि उन्हें भारत के महान मंगल अभियान की सच्ची घटना के बारे में पता चल सके.''

फिल्‍म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज हो रही है.

यह भी पढ़ें: खासतौर पर अपनी बेटी के लिए की 'मिशन मंगल' : अक्षय कुमार

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT