advertisement
सलमान खान और आमिर खान की फिल्मों के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट हीरो' ने चीनी बॉक्स-ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. अक्षय की फिल्म ने एक ही दिन में 15 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर के ये जानकारी दी है कि अक्षय की फिल्म ने पहले दिन में चीन बॉक्स ऑफिस पर 2.36 मिलियन डॉलर कलेक्शन यानी 15.96 करोड़ की कमाई की है.
रिलायंस एंटरटेनमेंट के मुताबिक, यह चीन में 4,300 स्क्रीनों पर प्रदर्शित हुई है. रिलायंस एंटरटेनमेंट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी पोस्ट के मुताबिक, "चीनी बॉक्स-ऑफिस पर 'टॉयलेट हीरो' ने 1.5 करोड़ यूआन (15.8 करोड़ रुपये) की कमाई की. चीन में यह भारतीय फिल्मों की तीसरी सबसे बड़ी शुरुआत है.
चीन में 'टॉयलेट हीरो' को दर्शकों से मिले प्यार से इस प्यार से बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार काफी खुश हैं. अक्षय ने शनिवार को सोशल मीडिया चीनी दर्शकों का शुक्रियां अदा करते हुए एक ट्वीट किया , 'चीन में 'टॉयलेट हीरो' की सराहना के लिए दर्शकों का शुक्रिया. इतना प्यार पाकर बहुत खुश हूं.
आपको बता दें कि अक्षय की ये फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ स्वच्छता अभियान पर आधारित है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में खुले में शौच न करने और टॉयलेट बनवाने पर जोर दिया गया है. खुले में शौच की समस्या को लेकर है और अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की इस फिल्म में सामाजिक संदेश को मनोरंजन के साथ काफी अच्छे ढंग से पेश किया गया है. फिल्म का थीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से लिया गया था, पीएम मोदी ने भी इस फिल्म को काफी प्रमोट किया था.
यह भी पढ़ें: 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' को चीन में रिलीज करेगी रिलायंस एंटरटेनमेंट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)