Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 ‘पैडमैन’ बनकर क्या करेंगे अक्षय कुमार, क्या कहता है ट्रेलर?

‘पैडमैन’ बनकर क्या करेंगे अक्षय कुमार, क्या कहता है ट्रेलर?

सामाजिक मुद्दे पर बनी अक्षय की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ को भी लोगों ने बेहद पसंद किया था 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
पैडमैन की कहानी भारतीय महिलाओं के लिए सुपरमैन से कम नहीं
i
पैडमैन की कहानी भारतीय महिलाओं के लिए सुपरमैन से कम नहीं
फोटो:Twitter

advertisement

अमेरिका के पास सुपर मैन है, बैट मैन है, स्पाइडरमैन है, लेकिन इंडिया के पास पैडमैन है.

वजनदार आवाज की शुरुआत के साथ ये कहना है, अमिताभ बच्चन का जो अक्षय कुमार की फिल्म पैडमेन में कमेंट्री कर रहे हैं. सही समझे अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज हो गया है. सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म की चर्चा लंबे समय से हो रही है.

अक्षय कुमार की टॉयलेट एक प्रेमकथा के बाद पैडमैन भी महिलाओं से जुड़े सामाजिक सरोकार और संवेदनशील मुद्दे पर आधारित है.

फिल्म में अक्षय के साथ सोनम कपूर और राधिका आप्टे भी नजर आएंगी. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं आर बाल्की और प्रोड्यूसर हैं अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल जो उनकी यह पहली फिल्म है.

इसके पहले ट्विंकल खन्ना ने ‘द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’ किताब निकाली थी. ये किताब भी मुरुगनाथम की जिंदगी पर आधारित थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कौन हैं 'पैडमैन'?

ये कहानी सेनेटरी नैपकिन बनाने वाले अरुणाचलम मुरुगनाथम की जिदगी से जुड़ी है, जिन्होंने हाइजनिक और सस्ते नैपकिन बनाने वाली मशीन बनाई, जिससे उनके बनाये गए पैड्स दूसरे पैड्स के मुकाबले एक तिहाई कीमत पर बाजार में उतारे गए.

तमिलनाडु के रहने वाले मुरुगनाथम को 'पैडमैन' के नाम से भी जाना जाता है. अरुणाचलम एक सोशल बिजनेसमैन हैं. वह ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की माहवारी के वक्त होने वाली गंदगी और उनसे हो रही बीमारि‍यों से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने का काम करते हैं. जिन औरतों की पहुंच ब्रांडेड सैनिटरी पैड खरीदने तक नहीं थी, उनके लिए सभी विरोधों का सामना करते हुए सबसे सस्ती सैनेटरी पैड बनाने का काम किया.

यह भी देखें:

अरुणाचलम को दुनिया के 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में शामिल किया गया था. उन्‍हें भारत सरकार की तरफ से साल 2016 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अपनी गेस्ट अपीयरेंस देंगे.

ये भी पढ़ें- दारू के नाम पर क्यों भड़क गए ऋषिकपूर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Dec 2017,11:55 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT