advertisement
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने ‘रुस्तम' फिल्म में एक नौसेना अधिकारी की भूमिका के लिए पहने गये कॉस्ट्यूम की नीलामी पर चुप्पी तोड़ी है. अक्षय ने कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए मिल रही प्रतिक्रियाओं से वह और उनकी पत्नी टि्वंकल खन्ना जरा भी परेशान नहीं हैं.
अक्षय कुमार से इस नीलामी को लेकर उठे विवाद पर जब टिप्पणी मांगी गई तो उन्होंने यूनिफॉर्म की जगह ‘कॉस्ट्यूम’ शब्द का इस्तेमाल किया.
पिछले हफ्ते अक्षय कुमार ने एनिमल रेस्क्यू एंड वेलफेयर के लिए चैरिटी रकम जुटाने के मकसद से 2016 में आई अपनी फिल्म 'रुस्तम' में पहने गए कॉस्ट्यूम की नीलामी की घोषणा की थी. उन्होंने अपने ट्वीट में कॉस्ट्यूम को ‘असली नौसेना वर्दी' बताया था. अक्षय कुमार के इस ट्वीट की जमकर आलोचाना की गई. ट्विटर यूजर्स ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अक्षय जैसा दावा कर रहे हैं वैसा नहीं है. यह एक फिल्म का कॉस्ट्यूम है, ना कि नौसेना के एक असली अधिकारी की वर्दी.
अक्षय के ट्वीट के बाद उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा. एक नौसेना अधिकारी ने फेसबुक पर एक लंबा पोस्ट लिखकर नीलामी का विरोध किया. उन्होंने अपने निशाने पर ट्विंकल खन्ना को लेते हुए लिखा कि, "फिल्म में अक्षय कुमार ने जो पहना वह कॉस्ट्यूम था, वर्दी नहीं. अगर आपने यूनिफॉर्म कहकर इस कॉस्ट्यूम को बेचने की जरा सी भी कोशिश की तो आपको कोर्ट तक ले जाऊंगा. आप हमारे सम्मान को छूएंगी तो हम आपकी नाक से खून बहा देंगे."
ट्विंकल ने कहा है कि उन्हें ऑनलाइन मिल रही हिंसात्मक धमकियों का वह जबाव नहीं देंगी, बल्कि उस पर कानूनी कार्रवाई करेंगी.
ये भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने अफगानी बच्चों के साथ शेयर की फोटो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)