advertisement
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. भारत के हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म ने अब तक 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. अब अक्षय की इस फिल्म ने नई उपलब्धि हासिल की है. ये फिल्म सऊदी अरब में रिलीज होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म बनने जा रही है.
अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ शेयर की है. उन्होंने लिखा है, ‘’मुझे आप लोगों को बताने में खुशी हो रही है कि 'गोल्ड' बॉलीवुड में अब तक की पहली ऐसी फिल्म है जिसे सऊदी अरब में रिलीज किया जाएगा’’.
आपको बता दें कि रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी 'गोल्ड' से पहले रजनीकांत की फिल्म 'काला' भी यहां रिलीज हुई थी.
फिल्म 'गोल्ड' में 1948 में भारत के लंदन ओलिंपिक में शानदार जीत हासिल करने की कहानी दिखाई गई है. देखा जाए तो कमाई के मामले में अक्षय की ये 8वीं कामयाब फिल्म है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की हैं. इससे पहले अक्षय की ये फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रही हैं हिट.
फिल्म गोल्ड में अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, सनी कौशल, कुणाल कपूर और अमित साध जैसे कलाकार भी हैं .
यह भी पढ़ें: 'गोल्ड' को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया से उत्साहित : मौनी रॉय
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)