advertisement
आलिया भट्ट और विक्की कौशल की जासूसी वाली फिल्म 'राजी' पाकिस्तान में नहीं दिखाई जाएगी. खबर है कि कोई भी डिस्ट्रीब्यूटर फिल्म खरीदने को तैयार नहीं है. पाकिस्तान में इस फिल्म की स्क्रीनिंग बैन होने के बाद अब इसका प्रदर्शन नहीं होगा.
पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड का कहना है कि फिल्म में विवादित कंटेंट पाया है, साथ ही पाकिस्तान की नेगेटिव छवि दिखाई जा रही है.
फिल्म राजी 'कॉलिंग सहमत' नाम की किताब पर आधारित है. फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है. इसमें एक नौजवान कश्मीरी मुस्लिम लड़की अपने पिता की इच्छा के लिए पाकिस्तान में अंडरकवर इंडियन एजेंट बनती है. वो पाकिस्तानी के एक आर्मी अफसर से शादी करती है. ये सब 1971 के भारत-पाक युद्ध के बैकग्राउंड पर आधारित है.
विक्की कौशल ने द हिंदू को दिए इंटरव्यू में कहा कि फिल्म को वॉर कहना गलत होगा. उन्होंने कहा:
‘राजी’ 11 मई को भारत में रिलीज हो रही है.
(सोर्स: Daily Times )
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)