advertisement
... और वह दिन आ ही गया, जब फिल्म इंडस्ट्री के दो चमकते सितारे रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Alia Bhatt-Ranbir Kapoor Wedding) एक दूसरे के हो गए. अभी-अभी ब्रेकिंग न्यूज़ आई है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ सात फेरे पूरे हो गए हैं और अब वे औपचारिक तौर पर पति-पत्नी बन गए हैं
मुंबई के पाली हिल स्थित वास्तु अपार्टमेंट में दोनों ने पंजाबी रीति रिवाज से सात फेरे लिए. उनके शादी समारोह में दोनों के फैमिली मेंबर्स और निजी मित्र शामिल रहे. शादी कपूर खानदान के जाने-पहचाने अंदाज के अनुसार धूम-धड़ाके वाली रही. दोनों परिवारों से मिलाकर कुल 50 लोगों ने शादी में शिरकत की.
यह भी जानकारी मिली है कि रणबीर आलिया की वेडिंग की पूरी शूटिंग को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम किया जाएगा. और इसके राइट्स किसी बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म को सवा सौ करोड़ रुपए तक में बेचे गए हैं. आलिया और रणबीर के सात फेरों के गवाह बनने के लिए मेहमान डेढ़-दो बजे से ही वास्तु अपार्टमेंट पहुंचने लगे थे. आलिया की मां सोनी राजदान, आलिया की बहन शाहीन भट्ट के साथ वहीं रणवीर की मां नीतू कपूर अपनी बेटी रिद्धिमा साहनी के साथ वास्तु अपार्टमेंट पहुंची थी.
शादी में रणबीर की बुआ रीमा जैन, आलिया के पिता महेश भट्ट, आलिया की बहन पूजा भट्ट, भाई राहुल, रणबीर की कजिन करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, अरमान जैन, करण जौहर, अयान मुखर्जी आदि भी शादी में पहुंचे थे.
आलिया रणबीर की शादी कड़े सिक्योरिटी इंतजाम के बीच की गई. यहां सुरक्षा की जिम्मेदारी मुंबई की एक सिक्योरिटी फर्म 'फोर्स 9-11' को दी गई थी. अब आगे के कार्यक्रम के अनुसार अभी शादी की कुछ रस्में और होंगी फिर खाने- पीने की शौकीन कपूर फैमिली के लिए ग्रैंड डिनर आयोजित किया जाएगा, जिसमें दिल्ली लखनऊ से आए स्पेशल शेफ्स नेशनल और इंटरनेशनल फूड्स की वैरायटी परोसेंगे. शादी में आए हुए कुछ खास मेहमानों के लिए बीगन और वेजीटेरियन फूड के काउंटर भी अलग से लगाए गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)