advertisement
एएलटी बालाजी की विवादास्पद और 'बोल्ड' वेब सीरीज 'गंदी बात' का लेटेस्ट सीजन, महिलाओं और सेक्सुएलिटी के मामले में बरसों पीछे चला गया है. 'गंदी बात' के दूसरे सीजन में 50 मिनट की चार कहानियां हैं. इन कहानियों के जरिए हमें उन टैबू को दिखाने का प्रयास किया गया है, जिनका गांवों में महिलाएं सामना करती हैं.
इस सेक्सुअल वेब सीरीज के पहले सीजन की पॉपुलैरिटी को देखते हुए, मैंने इसका दूसरा सीजन देखने की सोची. हालांकि पहला सीजन कोई खास नहीं था. इस सीरीज से मेरी उम्मीदें जीरो थीं और सोचो, ये मेरी उम्मीदों से भी बेकार निकला.
पहले सीजन में हमें महिला सशक्तिकरण और यौन मुक्ति के नाम पर 'सॉफ्ट पॉर्न' परोसा गया था. बस अंतर ये है कि ये सीजन फिर भी झेला जा सकता है. शो की टैगलाइन 'नया साल, नया माल' अपने आप में सारी कहानी कहती है.
'गंदी बात' के दूसरे सीजन में जो नई चीज देखने को मिली है, वो ये कि इसके शुरुआती दो एपिसोड में समलैंगिकता को दिखाया गया है. 'बाई सेक्सुअल' और 'जुदाई महल' नाम के इन एपिसोड में दो महिलाओं के बीच पनपता रोमांस दिखाया है. लेकिन एक प्रगतिशील कहानी लाइन दिखने की बजाय, समलैंगिकता कहानी में जबरदस्ती की डाली हुई लगती है.
पहले एपिसोड की बात करते हैं.
कहानी के हीरो वैभव का उसकी पत्नी नीता और घर में काम करने वाली सजीली से सेक्सुअल रिश्ते हैं. उसका दोनों से एक-एक बच्चा है. और हां, बच्चों का नाम करण और अर्जुन है, क्योंकि बॉलीवुड के जिक्र के बिना एकता कपूर की सीरीज क्या करेगी? है ना!
फिर नीता को अपने पति के अफेयर का पता चलता है और वो सजीली से जाकर इसके बारे में पूछती है. तभी कहानी में सभी लॉजिक और भावनाओं को मार दिया जाता है. लड़ने और बहस करने की बजाय, नीता और सजली इंटीमेट हो जाती हैं, क्योंकि ऐसी स्थिति में आम इंसान यही तो करता है! है ना?
इस सीरीज में बॉलीवुड का जिक्र सिर्फ करण और अर्जुन के साथ ही खत्म नहीं होता. पूरे सीजन में, बैकग्राउंड में कई आइटम सॉन्ग सुनाई देते हैं. 'गुरु' फिल्म के 'मइया मइया' से लेकर 'शूटआउट एट वडाला' के 'लैला तुझे लुट लेगी' तक, सीरीज में गाने ही गाने हैं.
सीरीज में पहले मिनट से ही महिलाओं को वस्तु की तरफ दिखाया गया. फिर चाहे डायलॉग हों, कैमरा शॉट या इसकी कहानी, सीरीज में सेक्सिज्म हर जगह है. सीजन में सबसे दिक्कत वाली बात है कि कैमरे का फोकस केवल महिलाओं के शरीर पर है. फिर चाहे कोई सेक्सुअल सीन हो या आम, ऐसा दिखाई पड़ता है कि पूरी कहानी ही उसके इर्द-गिर्द बुनी गई है.
नए सीजन के साथ ही शो की कल्पना एक कदम आगे पहुंच गई है. अब इसमें महिलाएं एक मटकी से कंघी चुनकर ये तय कर रही हैं कि वो किसके साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाना चाहती हैं.
आपने सही सुना! एक कंघी!
सीजन के आखिरी एपिसोड, 'लव, सेक्स एंड बिट्रेयल' में गांव की एक अजीब परंपरा को दिखाया गया है. यहां सरपंच अविवाहित महिलाओं को दो दिनों के लिए दूसरे आदमी के साथ सोने का मौका दे रहा है, ताकि वो आपसी सेक्सुअल केमिस्ट्री चेक कर सकें. महिला कंघी उठाकर इसका चुनाव करती है.
(याद रखें: इन कहानियों को भारतीय गांवों की 'अफवाह वाली सच्चाई' बताया गया है)
मैं कहूंगी कि 'गंदी बात' का दूसरा सीजन देखने से बेहतर है आप कोई और सीरीज देख लें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)