advertisement
आर्मी डे के मौके पर सेना के सिग्नल कॉर्प्स की कमान संभाल रही कैप्टन तान्या शेरगिल जब पूरे आत्मविश्वास के साथ गरजते हुए सर्व-पुरुष दस्ते का नेतृत्व करने उतरीं तो देश का सीना फर्क से चौड़ा हो गया. अमिताभ बच्चन से लेकर आनंद महिंद्रा तक सभी ने तान्या के इस नेतृत्व को गर्व और गौरव का पल बताया है.
अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए तान्या को भारत का गौरव बताया है.अमिताभ ने आर्मी डे का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘’भारत का गौरव .. कैप्टन तान्या शेरगिल ..वाह क्या बात है’’.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने आईएएस सुप्रिया साहू का ट्वीट, रीट्वीट करते हुए लिखा है कि ये वीडियो देखते ही उनके रोंगटे खड़े हो गए. उन्होंने लिखा, ये अविश्वसनीय रूप से प्रेरणादायक है. तान्या शेरगिल वही है, जिसे मैं सच्ची हस्ती कहता हूं . ये वीडियो ट्रेंड होना चाहिए न केवल टिक टॉक पर बल्कि हर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर.
आईएएस सुप्रिया साहू ने भी इस वाडियो को शेयर किया है, उन्होंने लिखा है कि कांच की दीवारों को और सभी तरह की रूढ़िवादी सोच को चकनाचूर करते हुए तान्या शेरगिल 72 वें आर्मी डे पर परेड में आत्मविश्वास के साथ सर्व-पुरुष दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गईं हैं. हमें उन पर गर्व है.
अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई से मार्च 2017 में कमीशन प्राप्त करने वाली शेरगिल ने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में स्नातक किया है. उनके पिता, दादा और परदादा भी सेना में सेवा दे चुके हैं.
यह भी पढ़ें: पहली बार महिला एडज्यूटेंट कैप्टन तानिया शेरगिल को परेड की कमान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)