advertisement
बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन को शुक्रवार रात अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अमिताभ पिछले 4 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. वो मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती हुए थे.
अमिताभ बच्चन जब अस्पताल से घर जा रहे थे, तब उनके साथ पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी मौजूद थे. अभिषेक कार की फ्रंट सीट पर बैठे थे, वहीं जया, अमिताभ बच्चन के साथ पीछे की सीट पर बैठी नजर आईं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन को लिवर से संबंधित परेशानी होने पर एडमिट कराया गया. हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमिताभ बच्चन बुधवार को कुछ दिक्कत महसूस कर रहे थे, जिसके बाद वो रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल आए थे.
अस्पतान से छुट्टी मिलने के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के लिए एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ''लोग अक्सर कहते हैं कि और ये है हमारी घर की बहू. ये नहीं कहते कि ये घर हमारी बहू का है.''
अमिताभ बच्चन अक्सर रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाते रहते हैं. 2012 में भी उनकी एक सर्जरी हुई थी. तब वो 12 दिन के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे. अमिताभ को लिवर से जुड़ी समस्याएं हैं.
1982 में फिल्म कुली की शूटिंग के दौरान अमिताभ को चोट लग गई थी. इसमें हादसे में उनका काफी खून बह गया था. अमिताभ उस दौरान करीब 2 महीने तक अस्पताल में भर्ती रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)