असम बाढ़ पीड़ितों को अमिताभ ने दिए 51 लाख रुपये

अक्षय कुमार के बाद अब बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी असम बाढ़ पीड़ितों के लिए सामने आए हैं.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एक्टर अमिताभ बच्चन
i
एक्टर अमिताभ बच्चन
(फोटो:IANS)

advertisement

अक्षय कुमार के बाद अब अमिताभ बच्चन भी असम बाढ़ पीड़ितों के लिए सामने आए हैं. अमिताभ ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए दान दिए हैं. यही नहीं अमिताभ ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से असम बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद की गुहार लगाई है.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अमिताभ का इस आर्थिक मदद के लिए शुक्रिया अदा किया है. मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, "हम अमिताभ बच्चन जी की मुख्यमंत्री राहत कोष में 51 लाख रुपए दान करने की प्रशंसा करते हैं. यह आपका बड़प्पन है और लोगों की देखभाल करने का तरीका है. असम के लोगों की तरफ से आपके सपोर्ट के लिए आपका धन्यवाद."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अक्षय कुमार ने काजीरंगा पार्क और असम में बाढ़ आने के बाद दोनों मुख्यमंत्री राहत कोष को एक-एक करोड़ रुपए का दान किया. अक्षय ने 17 जुलाई को ट्विट किया था कि, "असम में बाढ़ की तबाही जानकर बहुत दुख हुआ. बाढ़ से इंसान, जानवर सब प्रभावित हैं और उनको सकंट की इस घड़ी में मदद की जरुरत है. मैं सीएम रिलीफ फंड और काजीरंगा पार्क बचाव दोनों को एक-एक करोड़ रुपए दान करना चाहूंगा."

अक्षय ने लोगों से पीड़ितों की मदद के लिए अपील की है. उन्होंने आगे लिखा, "सभी से योगदान करने की अपील करता हूं." फिल्ममेकर रीमा दास ने भी एक लाख रुपए दान किए हैं.

असम राज्य डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के एक अधिकारी ने कहा कि सोमवार दोपहर तक आई बाढ़ के कारण 46.28 लाख लोगों के साथ 4,175 गांव प्रभावित हुए हैं, जबकि 90,000 हेक्टेयर के करीब किसानों की जमीन डूब गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT