advertisement
कोरोनावायरस का कहर पूरी दुनिया में फैल गया है. भारत में भी कोरोनावायरस के 70 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. डॉक्टर्स से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियां सोशल मीडिया पर एहतियात बरतने की हिदायत दे रही हैं. ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन की एक कविता वायरल हो रही है, जिसमें वो कोरोनावायरस को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो में अमिताभ देसी अंदाज में इलाहाबादी भाषा में कविता बोलते नजर आ रहे हैं. अमिताभ ने अपनी कविता में कहा, 'बहुतेरे इलाज बतावैं, जन जनमानस सब. केकर सुनैं केकर नाहीं कौन बाताई ई सब. क्येऊ कहेस कलौंजी पीसौ, केऊ आंवला रस. केऊ कहेस घर मां बैठओ हिलो न टस से मस.
इससे पहले लोगों में जागरूकता के लिए अमिताभ बच्चन ने ऐड शूट भी किया है जिसकी उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं.
यही नहीं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री नदीन डॉरिस का भी कोरोनावायरस संक्रमण पॉजिटिव आया है. उन्होंने सभी ऐहतियात लेते हुए खुद को अपने घर में सभी से अलग कर लिया है. स्पेन की मिनिस्टर ऑफ इक्वलिटी आइरीन मोन्टेरो भी कोरोनावायरस से संक्रमित पाई गई हैं. उन्हें उनके साथी और उप प्रधानमंत्री पैब्लो इग्लेसियास के साथ अलग रखा गया है.ब्रिटेन के फुटबॉल क्लब आर्सेनल के मैनेजर मिकेल अर्टेटा को भी कोरोनावायरस संक्रमण में पॉजीटिव पाया गया है.
देश में कोरोनावायस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकारें कई कदम उठा रही हैं. केरल-जम्मू में 31 मार्च तक सिनेमाघर बंद किए जाने के बाद अब दिल्ली में भी ऐसा कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस को दिल्ली में महामारी घोषित करते हुए कहा कि 31 मार्च कर सभी सिनेमाघर बंद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: कोरोनावायरस के कारण टली ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)