advertisement
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, यानी आईएफएफआई में पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. यह समारोह इसी महीने गोवा में आयोजित होगा. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी.
बॉलीवुड में अपने शानदार योगदान के लिए अमिताभ बच्चन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. लगभग पांच दशक के फिल्मी करियर में 75 साल के बच्चन ने 190 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए उन्हें चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्होंने 15 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया है. आईएफएफआई का आयोजन 20 नवंबर से 28 नवंबर तक गोवा में होगा, जिसमें उन्हें 'पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर' के पुरस्कार से नवाजा जाएगा. आईएफएफआई की स्थापना साल 1952 में हुई थी. इसे एशिया के सबसे प्रतिष्ठित फिल्म महोत्सवों में से एक माना जाता है.
अपने देश के लोगों में एक बड़ा तबका ऐसा है, जिनमें ट्रोल करने का टैलेंट कूट-कूट कर भरा है. जैसे ही ये खबर ट्विटर पर शेयर की गई, कुछ ट्विटरबाजों ने अमिताभ का जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. पैराडाइस और पनामा पेपर्स लीक मामले के मद्देनजर ताना मारते हुए अमिताभ को जमकर ट्रोल किया गया. दरअसल, हाल ही में लीक हुए पैराडाइस और इससे पहले पनामा पेपर्स में कालेधन को लेकर बिग बी का नाम शामिल था. यही वजह है कि लोगों ने अब ट्विटर पर उनकी क्लास लगानी शुरू कर दी है. आप भी देखिये अमिताभ को लेकर लोगों ने कैसे-कैसे तीखे कमेंट्स किये -
बता दें कि इन पेपर्स में देश की कई नामी-गिरामी हस्तियों के नाम भी शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)