आज अमिताभ बच्चन के घर के आगे नहीं ‘जलसा’ 

पिछले 36 सालों से बिग बी और उनके फैंस के मुलाकात का ये सिलसिला जारी है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
अमिताभ बच्चन पिछले 36 सालों से हर रविवार को जुहू स्थित अपने घर में फैंस से मुलाकात करते आ रहे हैं
i
अमिताभ बच्चन पिछले 36 सालों से हर रविवार को जुहू स्थित अपने घर में फैंस से मुलाकात करते आ रहे हैं
(फोटो: Instagram and Twitter)

advertisement

अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपने फैंस से मुलाकात का हर हफ्ते का कार्यक्रम कैंसिल कर दिया. अमिताभ ने ट्वीट करके अपने फैंस को बताया कि बीमार होने के कारण इस रविवार वो अपने प्रशंसकों से मुलाकात नहीं कर पाएंगे.

अमिताभ बच्चन हर रविवार को जुहू स्थित अपने घर में फैंस से मुलाकात करते हैं. पिछले 36 सालों से बिग बी और उनके फैंस के मुलाकात का ये सिलसिला जारी है. लेकिन रविवार को अचानक उन्होंने कहा कि वो आज मुलाकात नहीं कर पाएंगे, क्योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि फैंस को चिंता करने की कोई बात नहीं है.

आज संडे दर्शन नहीं कर रहा हूं. मैं बिस्तर पर हूं... दर्द में हूं... आप सभी को जानकारी दे रहा हूं. चिंता करने की कोई बात नहीं. लेकिन आज मुलाकात नहीं हो पाएगी. 
टंबलर पर अमिताभ बच्चन ने कहा 

बिग बी के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर तमाम प्रशंसक उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. बॉलीवुड से लेकर आम जनता तक तमाम लोग उनकी सेहत में जल्द सुधार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

बिग बी आखिरी बार बॉलीवुड फिल्म 'बदला' में तापसी पन्नू के साथ नजर आए थे. वर्तमान में वो अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए काम कर रहे हैं. इसके अलावा वह फिल्म 'तेरा यार हूं' में भी नजर आएंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जोधपुर में शूटिंग के वक्त हुए बीमार

इससे पहले पिछले साल मार्च में अमिताभ बच्चन के बीमार होने की खबर सामने आई थी. जोधपुर में फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूटिंग के दौरान बच्चन की अचानक तबीयत खराब हो गई थी. इसके बाद मुंबई से डॉक्टर की टीम तुंरत जोधपुर रवाना हो गई थी.

ठग्स ऑफ हिंदोस्तां में अमिताभ बच्चन के अलावा, आमिर खान, कटरीना कैफ और फातिमा सना शेख नजर आए थे. हालांकि पिछले साल दीवाली के मौके पर रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT