advertisement
श्रीदेवी के निधन के बाद पूरा देश शोक में डूबा हुआ है. बॉलीवुड सिलेब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक, हर काई गमगीन है. चार दशकों तक लोगों के दिलों पर राज करने वाली इस कलाकार को लोग अपने-अपने तरीकों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. ताजा घटनाओं पर अपने कार्टून के जरिए चर्चा में रहने वाली टेस्ट ऑफ इंडिया- अमूल कंपनी ने भी श्रीदेवी को श्रद्धांजलि अर्पित की है.
इस कार्टून में श्रीदेवी की फिल्मों में निभाए गए कई किरदारों की झलक है, जिसमें उनकी बेहतरीन फिल्में नगीना, मिस्टर इंडिया, खुदा गवाह और मॉम शामिल हैं.
श्रीदेवी को याद करते हुए अमूल ने इसमें लिखा है ‘वो लम्हे हम हमेशा याद रखेंगे.....’
इसी तरह जाने माने सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने भी रेत पर अपनी कला के जरिए श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है. इस आर्टिस्ट ने ओडिशा में पुरी के तट पर रेत के जरिए श्रीदेवी की एक बड़ी सुंदर तस्वीर उकेरकर लिखा, 'हमें आपकी याद आएगी. ‘रेस्ट इन पीस (RIP) श्रीदेवी’
आपको बता दें कि शनिवार को दुबई में श्रीदेवी की मौत हो गई थी. वो अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ अपने रिश्तेदार मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. पहले ये खबरें आ रही थी कि श्रीदेवी की मौत कार्डिक अरेस्ट से हुई थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ये साफ हो गया है कि श्रीदेवी की मौत बाथरूम में फिसल कर बाथटब में डूबने से हुई.
शनिवार से ही श्रीदेवी के रिश्तेदार और फैंस उनके पार्थिव शरीर के आखिरी दर्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन कानूनी कार्रवाई के चलते उनके पार्थिव शरीर को भारत लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)