advertisement
फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे काफी पसंद किया गया. इसी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्म में जहां इरफान खान और दीपक डोबरियाल दोस्त बने थे, वहीं इसमें दोनों आमने-सामने नजर आ रहे हैं. क्विंट को दीपक और राधिका मदान से बातचीत करने का मौका मिला जिसमें दोनों ने बताया कि किस तरह से दीपक और इरफान सेट पर सबको हंसाते रहते थे और इरफान कैसे सबके लिए इंस्पिरेशन बने.
इरफान के साथ काम करना कैसा था? क्योंकि आपने फिल्म में इरफान की बेटी की भूमिका निभाई है. तो वो केमिस्ट्री कैसी थी?
राधिका: जब पहले दिन ही उनसे मिली थी, मुझे याद है वो रीडिंग के लिए आए थे और मैं उनसे पहली बार मिल रही थी. मैंने उन्हें “Hi सर” बोल के ग्रीट नहीं किया था बल्कि मैंने कहा था, “Hi पापा.” तो वो मुस्कुराए और बोले, “अच्छा, आप हैं?” फिर उन्होंने मुझे गले लगाया और वहीं से हमारी केमिस्ट्री शुरू हो गई. तो वो मेरे लिए ‘द इरफान खान’ जो इंटरनेशनल स्टार हैं, वो नहीं थे बल्कि वो मेरे पापा थे, जिनकी दाढ़ी के साथ मैं खेल सकती हूं, उनके बाल ठीक कर सकती हूं. कुछ भी कर सकती हूं. उन्होंने वो कम्फर्ट बनाया था मेरे लिए. उन्होंने कभी ऐसे ट्रीट नहीं किया कि, “Ok, ठीक है मैं आता हूं.” जितनी बार लाइंस करनी हैं, करेंगे, इतना वॉर्म फील कराएंगे आपको. तो बहुत मजा आता था. वो केमिस्ट्री बहुत शुरुआत से शुरू हो गई थी.
इरफान यहां नहीं है, और हम उन्हें काफी मिस कर रहे हैं. मैं उन्हें काफी मिस कर रही हूं. ये कैसा था? वो शूट के दौरान ही बीमार पड़ गए या शूटिंग के लिए ट्रीटमेंट के बाद आए? क्या आपको उन्हें कैंसर होने की जानकारी थी?
दीपक: मुझे उनके ट्वीट करने के बाद ही मालूम चला, तो ये शूट से पहले था. कोई बता भी नहीं सकता था कि उन्हें जुकाम भी हुआ है. उनकी हिम्मत से सीखना चाहिए; ये फिलॉसिफी है, वो फिलॉसिफी पर डिपेंट हैं. ये काफी अच्छा है. हम जानते हैं, क्रू के मेंबर्स के लिए, थकावट स्वाभाविक है, लेकिन, आपको फिल्म में उनका इनवॉल्वमेंट देखना चाहिए था.
'अंग्रेजी मीडियम', छोटे शहर के एक ऐसे शख्स पर आधारित है, जो अपनी बेटी को विदेश में पढ़ाई करवाने का सपना देखता है. इसके लिए उसे काफी मुश्किलें सहनी पड़ती हैं. फिल्म में इरफान खान, दीपक डोबरियाल और राधिका मदान के साथ करीना कपूर भी नजर आएंगी.
कैमरापर्सन: अदिति सूर्यवंशी
असिस्टेंट कैमरापर्सन: बर्ना राहा
वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)