Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनुपम खेर ने शुरू की 511वीं फिल्म, कहा- आसमान की कोई सीमा नहीं 

अनुपम खेर ने शुरू की 511वीं फिल्म, कहा- आसमान की कोई सीमा नहीं 

अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी ‘511वीं फिल्म’ की शूटिंग शुरू कर दी है. इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर पर दी.

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की
i
अनुपम खेर ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की
(फोटो: ट्विटर)  

advertisement

अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी '511वीं फिल्म' की शूटिंग शुरू कर दी है. उनका कहना है कि फिल्मों में इतने लम्बे सफर के बावजूद उन्हें अब भी एक 'न्यू कमर' जैसा महसूस होता है.

ट्विटर पर खुशी का इजहार

अनुपम ने मंगलवार को ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह कैमरे की तरफ पीठ किए हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया -

मेरा हमेशा से विश्वास है कि आसमान की कोई सीमा नहीं होती. आज यहां रांची में अपनी 511वीं फिल्म की शूटिंग शुरू करने की खुशी है. शूटिंग के पहले दिन मैं हमेशा न्यू कमर जैसा महसूस करता हूं. घबराया हुआ, आशंकित और आभारी हूं. भगवान मेरे लिए दयालु रहे हैं और आप सब ने बहुत प्यार दिया है.”
अनुपम खेर, अभिनेता  

हालांकि अनुपम ने इस फिल्म से संबंधित अन्य किसी तरह की जानकारी का खुलासा नहीं किया है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस फिल्म में अनुपम दमदार भूमिका में होंगे. बता दें कि अनुपम 'द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में भी दिखाई देंगे, जिसमें वे पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. विजय गुट्टे द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी नाम से संजय बारू की लिखी किताब पर आधारित है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खेर की 'खीर' को मिला इंटरनेशनल अवॉर्ड

फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके 62 साल के ऐक्टर अनुपम खेर के फैन्स को पिछले महीने एक और खुशखबरी मिली. यूं तो उन्होंने अब तक कई अवॉर्ड जीते हैं लेकिन इस बार उनकी शॉर्ट फिल्म को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में अवॉर्ड मिला. अनुपम खेर की शॉर्ट फिल्म 'खीर' ने वैंकुवर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव ने बेस्ट इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता. करीब 7 मिनट की इस फिल्म के डायरेक्टर सूर्य बालाकृष्णन हैं.

शॉर्ट फिल्म ‘खीर’ एक बुजुर्ग जोड़े के प्रेम पर आधारित है(फोटो: ट्विटर) 

अभिनय का शानदार सफर

अनुपम खेर के फिल्‍मी करियर की शुरूआत साल 1982 में फिल्‍म 'आगमन' से हुई थी. उन्‍होंने 500 से ज्यादा छोटी-बड़ी फिल्‍मों में काम किया. खलनायक के रूप में फिल्‍म 'कर्मा' में निभाया गया उऩका किरदार 'डॉ. डेंग' आज भी लोगों के जेहन में ताजा है. उन्‍होंने फिल्‍मों में लगभग हर तरह के किरदार निभाए हैं. उन्‍हें फिल्‍म 'डैडी' और 'मैंने गांधी को न‍हीं मारा' के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार भी मिल चुका है. इसके अलावा भी उन्‍हें कई बार कई अवार्ड्स से सम्‍मानित किया जा चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT