advertisement
बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप 4 महीने बाद ट्विटर पर लौट आए हैं. उन्होंने नागरिकता संशोधन विधयेक और दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों की पिटाई के खिलाफ नाराजगी जताते हुए एक ट्वीट किया है.
इसी साल अगस्त में अनुराग ने ट्विटर छोड़ दिया था. उन्होंने ये कहते हुए अपना ट्विटर छोड़ दिया था कि आप सभी को खूब खुशियां और कामयाबी मिले. ये मेरा आखिरी ट्वीट होगा क्योंकि मैं ट्विटर छोड़ रहा हूं. यदि मैं बिना डरे अपने मन की बात नहीं कह सकता तो बेहतर है कि मैं बोलूंगा ही नहीं. गुड बाय सभी को.
सिर्फ अनुराग कश्यप ही नहीं बॉलीवुड की हस्तियां नए नागरिकता कानून और दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों की मारपीट के खिलाफ सामने आ रहे हैं.
इस मामले पर 'सेक्रेड गेम्स' फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस कुबरा सैत ने भी ट्वीट किया है, कुबरा सैत ने लिखा है कि "देश की राजधानी पर शर्म आती है. राजधानी के पुलिस "रक्षकों" पर शर्म आती है."
बेबाक राय रखने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का रिएक्शन भी सामने आया है. स्वरा ने लिखा है कि "हिंसा के चौंकाने वाले मैसेज. छात्रों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? हॉस्टल में आंसू गैस का उपयोग क्यों हो रहा है? दिल्ली पुलिस ये क्या चल रहा है. चौंकाने वाला और शर्मनाक.’’
राइटर चेतन भगत ने भी ट्वीट करते हुए लिखा है कि , उनके ऐतिहासिक नाम जो भी हों, भारत में हिंदू या मुस्लिम विश्वविद्यालय नहीं हैं. वे सभी भारतीय विश्वविद्यालय हैं. और वे सभी संरक्षित होना चाहिए
बॉलीवुड एक्टर सयानी गुप्ता ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों से सामने आकर इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की है.
दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. इस मामले में देशभर में हर किसी की राय बंटी नजर आ रही है. कुछ संगठन और नेता इसका विरोध कर रहे हैं. वहीं फिल्मी कलाकारों, लेखकों, शिक्षकों और पूर्व न्यायाधीशों सहित करीब 700 हस्तियों ने सरकार को पत्र लिखकर इस विधेयक को वापस लेने की अपील की है.
यह भी पढ़ें: जामिया छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई, सयानी बोलीं-सामने आए बॉलीवुड
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)