advertisement
बेटी को सोशल मीडिया पर धमकी देने वाले शख्स के खिलाफ डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने FIR दर्ज कराई हैै. अनुराग ने अंबोली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 504 और 509, और आईटी एक्ट 67 के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. बता दें की लोकसभा चुनावों में नरेंद्र मोदी की जीत के बाद एक सोशल मीडिया यूजर ने कश्यप की बेटी आलिया को धमकी दी थी.
इसपर तत्काल कार्रवाई करने पर अनुराग कश्यप ने मुंबई पुलिस का शुक्रिया किया. अनुराग ने लिखा,
अनुराग ने मुंबई पुलिस के अलावा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और नरेंद्र मोदी को भी शुक्रिया कहा. कश्यप ने लिखा कि एक पिता के तौर पर वो अब ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद अनुराग कश्यप ने भी मोदी को जीत की बधाई दी थी. इसी के साथ उन्होंने एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए पीएम मोदी से पूछा था कि उनकी बेटी को धमकी देने वाले शख्स से वो कैसे निपटें.
कश्यप ने लिखा था, 'डियर नरेंद्र मोदी सर, आपको जीत के लिए बधाई. सर, हमें यह भी बताएं कि हम आपके उन सपोटर्स से कैसे निपटें, जो इस जीत का जश्न मेरी बेटी को धमकी देते हुए मना रहे हैं, क्योंकि मैं आपका विरोधी हूं?'
अनुराग कश्यप अक्सर सोशल मीडिया पर मोदी सरकार पर अपनी बेबाक रखते रहे हैं, उनकी आलोचना कुछ मोदी समर्थकों को पसंद नहीं आती है. अनुराग को अक्सर ट्रोल किया जाता है, लेकिन इस बार किसी समर्थक ने सीधे उनकी बेटी को ही निशाना बना दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)