advertisement
निर्देशक-निर्माता और मुखरता के साथ अपनी बात रखने वाले अनुराग कश्यप पर, एक्ट्रेस पायल घोष ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं. इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मदद भी मांगी है. वहीं अनुराग कश्यप ने इन आरोपों को आधारहीन बताते हुए, इन्हें उनकी आवाज दबाने की साजिश बताया है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी पायल घोष के आरोपों का संज्ञान लिया है और उनसे अपने मामले की डीटेल्स भेजने को कहा है.
एक्ट्रेस पायल घोष ने ट्विटर पर एक ट्वीट में अनुराग कश्यप पर आरोप लगाए हैं. यह आरोप '2014 या 2015' के बीच के हैं. उन्होंने लिखा, "अनुराग कश्यप बेहद बुरी तरीके से मुझ पर हावी हुए. पीएमओ और नरेंद्र मोदी जी, इस आदमी के खिलाफ कार्रवाई करें, ताकि पूरा देश इस क्रिएटिव आदमी के पीछे के राक्षस को देख सके. मैं जानती हूं कि वह मुझे नुकसान पहुंचा सकता है और मेरी सुरक्षा खतरे में है."
अनुराग कश्यप ने भी कई ट्वीट कर पायल घोष के आरोपों का जवाब दिया और उन्हें आधारहीन बताया. कश्यप का कहना है कि उन्हें देश में जारी मुद्दों पर मुखरता से अपनी बात रखने की कीमत चुकानी पड़ रही है. आगे ऐसे और भी हमले हो सकते हैं.
कश्यप ने आरोपों को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि उन्होंने कभी किसी महिला के साथ इस तरीके का व्यवहार नहीं किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मैं इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं, ना तो कभी किसी क़ीमत पे बर्दाश्त करता हूँ. बाकी जो भी होता है देखते हैं. आपके विडीओ में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाकी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेज़ी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी."
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा, "बाक़ी मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं. चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच."
पढ़ें ये भी: बिहार: नीतीश से ज्यादा मोदी की साख दांव पर,बेचैनी भी दिख रही
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)