Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जामिया फायरिंग पर बॉलीवुड ने पूछा-आज पुलिस की लाठी क्यों नहीं उठी?

जामिया फायरिंग पर बॉलीवुड ने पूछा-आज पुलिस की लाठी क्यों नहीं उठी?

दिल्ली पुलिस पर गुस्साए बॉलीवुड सेलेब्स

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Updated:
दिल्ली पुलिस पर गुस्साए बॉलीवुड सेलेब्स
i
दिल्ली पुलिस पर गुस्साए बॉलीवुड सेलेब्स
(फोटो: Altered By Quint Hindi)

advertisement

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने दिल्ली के जामिया इलाके में हुई फायरिंग पर गुस्सा जाहिर किया है. अनुराग कश्यप, जीशान अय्यूब, सिद्धार्थ, सुशांत सिंह और स्वरा भास्कर समेत कई सितारों ने दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठाए हैं. घटना की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें दिख रहा है कि दिल्ली पुलिस हमलावर के पीछे खड़ी है और कुछ कर नहीं रही.

जामिया इलाके में आज एक शख्स ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चला दी, जिसमें एक छात्र जख्मी हो गया.

सुशांत ने पूछा, 'क्यों दिल्ली पुलिस आज लाठियां नहीं उठीं आपकी?'

स्वरा भास्कर ने दिल्ली पुलिस पर कटाक्ष करते हुए लिखा, ‘तुस्सी ग्रेट हो!’

रिचा चड्ढा ने लिखा, ‘ हिंदी का मुहावरा है, हाथ पे हाथ धरे बैठना.’

जीशान ने कहा- ये शॉकिंग नहीं

सिद्धार्थ ने लिखा कि प्रदर्शनकारियों को सबक सिखाने वाले शख्स ने जामिया में पिस्तौल से फायरिंग की और दिल्ली पुलिस देख रही है.

(फोटो: स्क्रीनशॉट)

नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जाना था. इसी दौरान पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस तैनात थी. जब छात्र प्रोटेस्ट में नारा लगा रहे थे तब ही एक शख्स बंदूक लेकर भीड़ को गोली मारने की धमकी देने लगा. इसी बीच उसने गोली चला दी.

घायल छात्र जामिया के मास कॉम डिपार्टमेंट का बताया जा रहा है, जिसका नाम शादाब है. फिलहाल घायल छात्र को दिल्ली के होली फैमिली अस्पताल में एडमिट कराया गया है. वहीं गोली चलाने वाले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jan 2020,09:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT