Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरेराह ‘कूड़ा फेंकने वाले’ शख्स की मां ने विरुष्‍का को लगाई फटकार!

सरेराह ‘कूड़ा फेंकने वाले’ शख्स की मां ने विरुष्‍का को लगाई फटकार!

अनुष्का शर्मा के वीडियो पर अब युवक की मां की प्रतिक्रिया सामने आई है 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
अनुष्का शर्मा के वीडियो पर अब युवक की मां प्रतिक्रिया सामने आई है 
i
अनुष्का शर्मा के वीडियो पर अब युवक की मां प्रतिक्रिया सामने आई है 
(फोटोः PTI)

advertisement

क्रिकेटर विराट कोहली ने ट्विटर पर अपनी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो एक युवक को फटकार लगाती नजर आ रही थीं. गाड़ी में बैठा शख्स सड़क पर कूड़ा फेंक रहा था, जिसे अनुष्का मना कर रही थीं. अनुष्का का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. लेकिन ये मामला अब गरमाता जा रहा है.

पहले कूड़ा फेंकने वाले शख्स अरहान ने अनुष्का और विराट के बारे में सोशल मीडिया पर बुरा-भला लिखा. अब अरहान की मां भी खुलकर बेटे का साथ देने और विराट-अनुष्का के खिलाफ उतर आई हैं.

विराट के वीडियो को पोस्ट करने के बाद अरहान नाम के इस शख्स ने अनुष्का और विराट पर पलटवार करते हुए एक फेसबुक पोस्ट लिखा है. उसने अपने पोस्ट में लिखा:

‘भयानक! मैं गाड़ी चलाते वक्त एक वर्ग मिलीमीटर प्लास्टिक फेंकने में लापरवाह हो गया था. मेरी गाड़ी के बगल से गुजरती हुई कार की खिड़की खुलती है, उसमें से अनुष्का शर्मा रोड साइड पर्सन की तरह चीखती-चिल्लाती हैं. अगर वे थोड़ी विनम्रता से बात करतीं, तो उनके स्टारडम में कोई कमी नहीं आती. उन्होंने लिखा है कि जो कूड़ा मेरी कार से गलती से बाहर आ गया था, वह उस कचरे से बहुत कम था, जो आपके मुंह से निकला था. विराट कोहली ने तो इसे शूट किया और सोशल मीडिया पर डाल भी दिया...आखिर किस फायदे के लिए?’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरी तरफ अब अरमान की मां गीतांजलि भी सामने आ गई हैं. गीतांजलि ने भी इंस्टाग्राम पर अनुष्का और विराट को खरी-खोटी सुनाई है:

‘सफाई अभियान के नाम पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का स्टंट हम नहीं कर सकते. विराट और अनुष्का, आप दोनों ने मेरे बेटे के बारे में वीडियो अपलोड करके निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन किया है. हो सकता है आप दोनों को इस वीडियो के जरिए इस कैंपेन से कुछ पैसे मिले हों या फिर आपने पब्लिसिटी के लिए ये काम किया हो... 
“आप लोगों ने मेरे बेटे का चेहरा छिपाए बिना उसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. अब मुझे अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर चिंता हो रही है. एक ऐसा शख्स, जो जल्द ही अपना वेंचर शुरू करने जा रहा है, आप उसकी इमेज को पब्लिकली किस तरह बिगाड़ सकते हैं. यह बहुत गलत बात है... आप अपने घर या स्क्रीन और मैदान पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली हो सकते हैं, लेकिन सड़कों पर आप आम नागरिक हैं, जो दूसरों को सही करने की कोशिश कर रहा है. ये काम थोड़ी विनम्रता के साथ करें.

दरअसल विराट और अनुष्का अपनी कार में बैठकर कहीं जा रहे थे. इस बीच सड़क पर कार रोककर बैठे लड़के पर अनुष्‍का भड़क उठीं, जिसने सड़क पर प्लास्टिक की बोतल फेंकी थी.

अनुष्‍का ने अपनी कार का शीशा नीचे कर लग्जरी कार में सवार लड़के को आगे आने का इशारा किया और फटकारते हुए कहा, 'आप सड़क पर कचरा क्‍यों फेंक रहे हैं? आप प्‍लास्टिक क्‍यों सड़क पर फेंक रहे हैं? आगे से ध्‍यान रखें, आप सड़क पर ऐसे प्लास्टिक की बोतल नहीं फेंक सकते. डस्टबिन का इस्तेमाल करें'

अनुष्का का ये वीडियो विराट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उनके फैंस ने अनुष्का के इस कदम को काफी सराहा था.

यह भी पढ़ें: सड़क पर अनुष्का ने लड़के को लगाई फटकार, विराट ने शेयर की वीडियो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT