Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अनुष्का शर्मा फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2018 की लिस्ट में शामिल  

अनुष्का शर्मा फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2018 की लिस्ट में शामिल  

भारत की बैडमिंटन स्टार पी.वी.सिंधु को भी फोर्ब्स की इस लिस्ट में अपनी जगह बना चुकीं हैं 

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा
i
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा
(फोटो: Twitter)

advertisement

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया 2018 सूची में शामिल किया गया है. इस सूची में कुछ नया करने या अपने क्षेत्र में कुछ अलग हटकर काम करने वाले ऐसे लोगों को जगह दी गई है जो अपने उद्योग व एशिया को बेहतर बनाने के लिए बदलाव ला रहे हैं.

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में की सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेस में से एक अनुष्का शर्मा का इसमें 29वें नंबर पर हैं. अनुष्का ने मॉडल के तौर पर अपना करियर 2007 में शुरू किया था. उन्होंने अपने अभिनय की शुरुआत 2008 में 'रब ने बना दी जोड़ी' से की, जिसने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिलाया.

अनुष्का ने इसके बाद से 'बैंड बाजा बारात', 'जब तक है जान', 'पीके', 'बांबे वेलवेट', 'दिल धड़कने दो', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'जब हैरी मेट सेजल' समेत कई फिल्मों में काम किया है.
निर्माता के तौर पर अनुष्का ने अपने बैनर क्लीन स्लेट फिल्म्स के तहत 'एनएच10', 'फिल्लौरी' और 'परी' जैसी फिल्में बनाई है. उन्होंने तीनों फिल्मों में अभिनय भी किया है.

पी.वी.सिंधु. (फोटो: PTI)

फोर्ब्स की लिस्ट में एशिया में बदलाव लाने में जुटे 300 युवाओं का नाम उजागर किया गया है. भारत की बैडमिंटन स्टार पी.वी.सिंधु को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.

परी में जबरदस्त एक्टिंग

हालही में रिलीज हुई अनुष्का की हॉरर फिल्म 'परी' में अनुष्का की एक्टिंग और मेकअप की तारीफ हो हुई है. हालांकि फिल्म की कहानी को ज्यादा नहीं सराहा जा रहा है जिसके कारण फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी उम्मीद से कम कलेक्शन ठहर गई थी.

अनुष्का फिल्म की प्रोड्यूसर भी हैं

बता दें कि 'परी' को अनुष्का शर्मा की कंपनी क्लीन स्लेट फिल्म्स और क्रीआज एंटरटेनमेंट ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. 'परी' फिल्म को प्रोसित रॉय ने डायरेक्ट किया है. बतौर डायरेक्टर ये रॉय की पहली फिल्म है. फिल्म में बांग्ला अभिनेता परमब्रता चटर्जी ने भी लीड कैरेक्टर निभाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT