advertisement
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल-15’ आज बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है. ये फिल्म बदायूं गैंगरेप और मर्डर केस पर आधारित है. साथ ही ये फिल्म समाज में फैली कुरीतियों और जातिवाद को उजागर करती है. अनुभव सिन्हा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आयुष्मान खुराना एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं, जो गैंगरेप और मर्डर केस की जांच कर रहे हैं. जांच के दौरान आयुष्मान खुराना को जातिवाद का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म में भारतीय संविधान के ‘आर्टिकल-15’ जो कि भारत के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार देता है उसपर जोर दिया गया है.
फिल्म रिलीज होने से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसके जरिए कई बॉलीवुड स्टार्स ने मूवी के बारे में अपने रिएक्शन दिए हैं. इतना ही नहीं, फिल्म के मुद्दे और आयुष्मान खुराना की एक्टिंग को लेकर उनके फैंस ने भी काफी प्रतिक्रिया दी हैं.
फिल्म ‘आर्टिकल 15’ को फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म के सब्जेक्ट और आयुष्मान खुराना की जमकर तारीफें हो रही हैं. लोगों का मनना है कि आयुष्मान की 'आर्टिकल 15' एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म बनने वाली है.
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की फिल्म 'आर्टिकल 15' को रिलीज से पहले ही विरोध का सामना करना पड़ा. ब्राह्मणों संगठनों से लेकर करणी सेना तक फिल्म को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों का कहना है कि फिल्म में कथित ऊंची जाति, खासकर ब्राह्मणों का गलत चेहरा पेश किया जा रहा है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ जातिगत भेदभाव की कुप्रथा पर एक साफ और सीधी टिप्पणी है. ये फिल्म ऊंची जाति के आधिपत्य और सामाजिक अन्याय को दिखाने से बिल्कुल भी नहीं डरती. देखें RJ और फिल्म क्रिटिक स्तुति का रिव्यू
तापसी पन्नू ने भी फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग शेयर की हैं. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘बातें बहुत हुई अब काम शुरू करें क्या ? मैं इस पोस्ट में उन सभी लोगों के नाम नहीं लिख सकती हूं जो फिल्म के साथ जुड़े हैं लेकिन सभी तारीफ के हकदार हैं.’
दिव्या दत्ता ने आर्टिकल 15 की स्क्रिप्ट की तारीफ की है. उन्होंने अनुभव सिन्हा को इसके लिए बधाई दी है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक बार फिर आर्टिकल 15 की तारीफ की है. उन्होंने ट्विटर पर लोगों से फिल्म देखने को कहा.
'आर्टिकल 15' की सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है, वहीं डायरेक्टर हंसल मेहता ने इसे साल की बेस्ट फिल्म बता दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)