advertisement
बॉलीवुड में कॉपीराइट का आरोप लगना कोई नई बात नहीं है. ताजा मामला कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ को लेकर है, जिसपर पोस्टर कॉपी करने का आरोप लगा है. एक यूरोपियन आर्टिस्ट ने ‘जजमेंटल है क्या’ फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि मेकर्स ने उनके काम को कॉपी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टर भी शेयर किए हैं.
यूरोपियन आर्टिस्ट फ्लोरा बोरसी ने कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के मेकर्स पर कॉपीराइट का आरोप लगाया है. फेसबुक पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनकी इजाजत के बिना इस फिल्म में उनके एक पोज को कॉपी किया गया है. अपनी बात को साबित करने के लिए आर्टिस्ट ने कंगना की तस्वीर के साथ अपनी सेम पोज वाली फोटो को शेयर किया है. हैरानी की बात यह है कि दोनों ही तस्वीरें बिलकुल एक जैसी लग रही है.
उनका ये पोस्ट देखें.
पोस्ट को शेयर करते हुए आर्टिस्ट फ्लोरा बोरसी ने लिखा,
फ्लोरा ने फेसबुक के साथ-साथ ट्विटर पर भी ‘जजमेंटल है क्या’ के मेकर्स तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा है, ‘हां, यह फोटो मुझे कुछ याद दिला रही है...अरे याद आया. यह तो बिलकुल मेरे काम जैसा है.’
प्लोरा ने राजकुमार के भी दो पोस्टर शेयर किए, जिसमें उनका पोज कॉपी किया हुआ लग रहा है. फ्लोरा ने लिखा, ‘मुझे अभी पता चला कि मैं अकेली आर्टिस्ट नहीं हूं.’ राजकुमार राव के पोज किस आर्टिस्ट के काम से कॉपी किए गए हैं, ये अभी साफ नहीं हो पाया है.
एक नेटिजन ने लिखा है कि, ‘इंडिया हमेशा ही ऑरिजनल क्रिएटर को कोई क्रडिट दिया बिना ही, हर छोटी से छोटी चीज को कॉपी करता है.’
वहीं एक यूजर ने बॉलीवुड की इस आदत को खराब बताते हुए कहा, ‘बॉलीवुड जैसी बड़ी इंडस्ट्री के लोग नकल का सहारा ले रहे हैं, यs प्रयास बहुत ही दयनीय है. आपको उन्हें ट्विटर पर टैग करना चाहिए और उन पर मुकदमा चलाने पर विचार करना चाहिए. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने दूसरों की नकल की हो.’
फ्लोरा का मानना है कि इस बात से बॉलीवुड का कोई लेना-देना नहीं हैं, लेकिन क्रिएटिव राइटर को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
फ्लोरा बोरसी हंगरी की एक डिजिटल आर्टिस्ट हैं, जो डिजिटल आर्ट और फोटोग्राफी की काबिलियत रखती हैं. वो यूरोप, एशिया और नॉर्थ अमेरिका में एग्जीबिशन भी करती हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)