advertisement
'धर्म, नस्ल ,जाति, लिंग ,जन्मस्थान... एक ऐसा मुल्क जहां कोई भेदभाव नहीं होगा...' कुछ ऐसी ही लाइनों के साथ शुरू होता है आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'आर्टिकल 15' का टीजर.
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना ने एक पुलिस अफसर का रोल निभाया है. टीजर में आयुष्मान कहते सुनाई दे रहे हैं कि एक देश को धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं करना चाहिए.
'आर्टिकल 15' को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया है, जो इससे पहले 'मुल्क' के लिए वाहवाही बटोर चुके हैं.
‘आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना के अलावा ईशा तलवार, मनोज पहवा, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा अहम भूमिका में नजर आने वाले हैं.
आयुष्मान खुराना अभी तक फिल्मों में लवर ब्वॉय का रोल निभाते नजर आए हैं, लेकिन इस फिल्म में वो पहली बार दबंग अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में वो आईपीएस ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे. इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा पहले ही हो चुका है. ये फिल्म इसी साल 28 जून को रिलीज होने वाली है.
कहा जा रहा है कि आयुष्मान की ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. साल 2014, 27 मई को बदायूं में हुई बलात्कार की कहानी को इस फिल्म में दिखाया गया. ये वो घटना है जिसने पूरे देश को हिला कर रखा दिया था. आज इस फिल्म का टीजर रिलीज करने की एक वजह ये भी है कि पांच साल पहले 27 मई को ही ये घटना हुई थी.
आयुष्मान खुराना अभी तक अपने करियर में अलग-अलग भूमिका निभाते हुए नजर आए हैं. ‘विक्की डोनर’ से लेकर ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ जैसी छोटे बजट की फिल्मों ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया था. फिल्हाल आयुष्मान के पास ‘आर्टिकल 15’, ‘बाला’, ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और शूजीत सरकार की एक फिल्म है.
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी आयुष्मान की फिल्मों ने खान ब्रदर्स को भी पीछे छोड़ दिया है. पिछले साल उनकी फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)