advertisement
आयुष्मान खुराना की 'बाला' और सनी सिंह की 'उजड़ा चमन' में समानता को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बहस चली थी. अब आयुष्मान खुराना ने दोनों फिल्मों की तुलना पर कहा है कि इसमें केवल एक लाइन समान है, बाकी दोनों अलग-अलग फिल्में हैं. आयुष्मान ने ये भी कहा कि उन्होंने फिल्म पहले शूट की और वो इसे लेकर बिल्कुल परेशान नहीं हैं.
फिल्म में समानता पर आयुष्मान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'हमने अपनी फिल्म पहले शूट की थी, अनाउंस पहले की थी. इसमें बस एक लाइन समान है, बाकी ये एकदम अलग फिल्म है. शूट खत्म करने के बाद, मैंने साउथ की फिल्म देखी. आप जब ये फिल्म देखेंगे तब आपको (अंतर) पता लगेगा.'
'बाला' और 'उजड़ा चमन' कुछ दिनों के अंतर पर रिलीज हो रही हैं. इस पर आयुष्मान ने कहा-
'उजड़ा चमन' के डायरेक्टर अभिषेक पाठक भी दोनों फिल्मों में समानता को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि 'बाला', 'उजड़ा चमन' और कन्नड़ फिल्म 'Ondu Motteya Kathe' जैसी लग रही है, जिसके रीमेक के राइट्स उनके पास हैं. मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में पाठक ने इसे कॉपीराइट का उल्लंघन बताया था और कहा था कि वो 'बाला' के मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने को सोच रहे हैं.
इसके बाद, मैडॉक फिल्म्स ने बयान जारी कर कहा था कि वो अपनी फिल्म के साथ खड़ा है.
जून में, लेखक कमलकांत चंद्रा ने भी कहानी को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. चंद्रा ने अपनी शिकायत में आयुष्मान खुराना, डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजन पर आरोप लगाया था कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर उनकी आपत्ति के बावजूद उन्होंने 'बाला' की शूटिंग शुरू कर दी. कमल ने मेकर्स पर स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगाया था और कहा था कि उन्होंने ये फिल्म 2017 में आयुष्मान को सुनाई थी.
'बाला' और 'उजड़ा चमन' की रिलीज डेट को लेकर कॉम्पटिशन चल रहा है. 'बाला' पहले 22 नंवबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 'उजड़ा चमन' की 8 नवंबर रिलीज डेट सामने आने के बाद 'बाला' के मेकर्स ने डेट बदलकर 7 नवंबर कर दी. इसके बाद फिर 'उजड़ा चमन' के मेकर्स ने डेट बदल डाली. अब 'बाला' 7 नवंबर को और 'उजड़ा चमन' 1 नवंबर को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)