advertisement
फिल्मफेयर अवॉर्ड्स समारोह में दिवंगत एक्टर इरफान खान को सम्मानित किया गया. उन्हें बेस्ट एक्टर और मरणोपरांत लाइफटाइम अचीवमेंट का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया. इरफान की तरफ से ये सम्मान लेने उनके बड़े बेटे बाबिल खान पहुंचे. आयुष्मान खुराना ने ये सम्मान उन्हें दिया. समारोह के बाद आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिवंगत एक्टर के लिए एक भावुक पोस्ट लिखा.
बिल्डिंग पर बनी इरफान की एक तस्वीर की फोटो पोस्ट करते हुए आयुष्मान ने लिखा, "ये बांद्रा में कहीं है. लेकिन कहीं वो भी शांति से हैं. अपनी दोहरी जीत की खुशी मना रहे हैं. फॉरएवर इरफान!"
इरफान की तारीफ में आयुष्मान ने आगे लिखा, “कलाकारों का कभी अतीत नहीं होता, कभी वर्तमान नहीं होता. जब भी कोई कलाकार जाता है, उसका इस तरह से सम्मान नहीं होता. क्योंकि हर कोई फनकार इरफान नहीं होता.”
इरफान को ‘अंग्रेजी मीडियम’’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला. ये इरफान की आखिरी फिल्म थी.
लंबी बीमारी के बाद इरफान खान का 29 अप्रैल को मुंबई में निधन हो गया था. वो एंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे.
66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में सैफ अली खान को 'तान्हाजी' के लिए बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड मिला. 'लूडो' के लिए प्रीतम को बेस्ट म्यूजिकल एलबम, और बेस्ट डॉयलॉग का अवॉर्ड 'गुलाबो सिताबो' के लिए जूही चतुर्वेदी को मिला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)