advertisement
मराठी फिल्म ‘बाबा’ का टीजर रिलीज हो गया है. यह फिल्म बाप-बेटे के खास रिश्ते को दिखाती है. फिल्म में चाइल्ड एक्टर आर्यन मेघजी और दीपक डोबरियाल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने प्रोड्यूस किया है. इसे अपने पिता और बॉलीवुड के महान अभिनेता सुनील दत्त को समर्पित किया है.
टीजर की शुरुआत एक छोटे लड़के (आर्यन मेघजी) से होती है जो बोल नहीं सकता. यह लड़का छोटी-छोटी चिजों में खुशियां ढूंढता है. आर्यन का कैरेक्टर जीवन से भरा है. इसी के साथ टीजर में दीपक डोबरियाल भी दिखाए गए हैं जो उस गूंगे लड़के के पिता का रोल कर रहे हैं.
फिल्म का टीजर यहां देखेंॉ
इससे पहले संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर फिल्म के टीजर को रिलीज किया था. ट्वीटर पर उन्होंने लिखा, “पेश है #BabaTeaser, हमारी पहली मराठी फिल्म प्रोडक्शन.”
फिल्म ‘बाबा’ में दीपक डोबरियाल और आर्यन मेघजी के साथ नंदिता धुरी पाटकर भी अहम रोल में है. फिल्म को संजय एस दत्त प्रोडक्शन और ब्लू मस्टैंग क्रिएशन्स के बैनर के तहत बनाया जा रहा है.
18 जून को संजय दत्त ने ‘बाबा’ का मोशन पोस्टर रिलीज किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने पिता के लिए अपना प्यार जाहिर करके हुए लिखा, ‘हमारी पहली मराठी फिल्म "बाबा" को मैं उस व्यक्ति को समर्पित करना जो हर चीज के माध्यम से मेरे जीवन में रहे! लव यू डैड.’
बता दें, संजय दत्त अपने पिता के बहुत करीब थे और आज भी उन्हें बहुत याद करते हैं. 6 मई को संजय दत्त ने अपने पिता के जन्मदिन पर उन्हें ट्रिब्यूट देते हुए एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को शेयर किया था. इस फोटो में सुनील दत्त अपने बच्चों को प्यार करते दिखाई दे रहे हैं.
फोटो को पोस्ट करते हुए संजय दत्त ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे डैड. आई मिस यू.”
राज आर गुप्ता के डायरेक्शन और संजय दत्त के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘बाबा’ 2 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)