advertisement
भारत और चीन के राजनीतिक रिश्ते चाहे जैसे भी हो, लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि चीन में बॉलीवुड फिल्मों का बोलबाला है. आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ ने चीन में शानदार कमाई की है, लेकिन चीन में 2 मार्च को रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘बजरंगी भाई जान’ ने बॉलीवुड फिल्मों के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है.
ये आंकड़ा इसलिए भी चौंकैने वाले हैं कि चीन में ‘बजरंगी भाईजान’ के साथ पांच फिल्में और रिलीज हुई हैं. इसके बावजूद वहां दर्शकों ने इस फिल्म का दिल खोलकर स्वागत किया है. इस तरह से ये फिल्म चीन में सलमान खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी सोशल मीडिया पर एक मैसेज पोस्ट करते हुए लिखा है कि बजरंगी भाईजान, दंगल और सिक्रेट सुपरस्टार जैसी फिल्में चीन में भरतीय रिलीज से 30 महीने बाद रिलीज हो रही हैं.
यह भी पढ़ें: श्रीदेवी की मौत की कहानी, खुद उनके पति बोनी कपूर की जुबानी
फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और फिल्म में बेजुबान बच्ची को पाकिस्तान उसके घर पहुंचाने की कहानी है. इसमें सलमान खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आए थे.
यह भी पढ़ें: परी में अनुष्का ने खेली ‘खून की होली’, बॉक्स ऑफिस पर करोड़ों कमाए
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)