बप्पी लाहिड़ी को कोरोना, मुंबई के अस्पताल में भर्ती

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के केस

आईएएनएस
बॉलीवुड
Published:
महिलाओं को उत्पीड़न की कहानियां पहले बतानी चाहिए थीं : बप्पी लाहिड़ी
i
महिलाओं को उत्पीड़न की कहानियां पहले बतानी चाहिए थीं : बप्पी लाहिड़ी
null

advertisement

संगीतकार-गायक बप्पी लाहिड़ी को कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी बेटी रेमा लाहिड़ी बंसल ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की. रेमा ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा, "बप्पी दा ने काफी सावधानी बरती है, लेकिन उनमें कोरोनावायरस के हल्के लक्षण हैं. उन्हें एहतियात के तौर पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉ. उडवाडिया की देखरेख में भर्ती कराया गया है, वो जल्द ठीक ठीक हो जाएंगे और घर लौटेंगे. अपनी प्रार्थनाओं में उन्हें हमेशा बनाए रखने के लिए धन्यवाद."

प्रशंसकों और सहकर्मियों के लिए बप्पी दा के नाम से मशहूर लाहिड़ी को मुख्य रूप से बॉलीवुड का डिस्को किंग माना जाता है, जिन्होंने अस्सी और नब्बे के दशक की हिंदी फिल्मों में संगीत के डिस्को शैली की नींव रखी.

संगीतकार के रूप में उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल', 'डांस डांस', 'शराबी', 'साहेब', 'हिम्मतवाला', 'वारदात' और 'चलते चलते' जैसी फिल्मों के साउंडट्रैक शामिल हैं. उन्होंने फिल्म 'द डर्टी पिक्च र' के ब्लॉकबस्टर गीत 'ऊह लाला ला' के साथ एक गायक के रूप में वापसी की थी,

ये भी पढ़ें- बॉलीवुड एक्ट्रेस और BJP MP किरण खेर को कैंसर, मुंबई में इलाज

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT