Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘सांड की आंख’ की शूटिंग के आखिरी दिन सब रोए थे: भूमि पेडनेकर

‘सांड की आंख’ की शूटिंग के आखिरी दिन सब रोए थे: भूमि पेडनेकर

क्विंट हिंदी से खास बातचीत में भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया

दीक्षा शर्मा
बॉलीवुड
Published:
भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में क्विंट हिंदी से के की खास बातचीत
i
भूमि पेडनेकर ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में क्विंट हिंदी से के की खास बातचीत
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

कैमरापर्सन: गौतम शर्मा

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

भूमि पेडनेकर के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं. 'सोनचिरैया' के बाद भूमि अब तापसी पन्नू के साथ 'सांड की आंख' में दिखेंगी. इसके अलावा उनके पास 'डॉली और किट्टी के चमकते सितारे', 'बाला' और करण जौहर की 'तख्त' भी है.

भूमि ने क्विंट हिंदी से खास बात की और अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में बताया.

‘लस्ट स्टोरीज’ एमी के लिए जा रही है. कैसा लग रहा है?

‘लस्ट स्टोरीज’ मेरे लिए पहले ही बहुत स्पेशल फिल्म थी, क्योंकि मुझे जोया के साथ काम करने का मौका मिला. खुद को बहुत अलग लाइट में देखा मैंने. चारों ऐसी फिल्में हैं, जो आप बड़े पर्दे पर दिखा नहीं सकते, लेकिन OTT प्लेटफॉर्म पर ये अच्छा परफॉर्म करती हैं. मैं सभी को बधाई देना चाहूंगी.

हम आपको अब ‘सांड की आंख’ में देखेंगे. आपने तापसी के साथ काम किया. सेट पर कैसा माहौल था?

सेट पर हमने बहुत मजे किया. एक खूबसूरत सा सिस्टरहुड था, हम दोनों के बीच में. हमारे डायरेक्टर, डीओपी, एडी, हम सभी एक परिवार की तरह थे. हमने दो-ढाई महीने जोहरी गांव में शूट किया. जो रियल लाइफ शूटर दादी हैं, चंद्रो और प्रकाशी तोमर, जिस घर में हम शूट कर रहे थे, वो उन्हीं का घर था. वो उसी के बगल वाले घर में रह रहे थे. हमे जोहरी गांव के लोगों ने भी बहुत दिया. शूट के आखिरी दिन हम सभी बहुत रोए. कुछ फिल्में होती हैं आपकी जिंदगी में जो बहुत स्पेशल होती है, ‘सांड की आंख’ उनमें से एक है. हम शूट करते वक्त बहुत हंसे हैं. इन दादियों ने इतनी अतरंगी चीजें की हैं अपनी जिंदगी में, आप यकीन नहीं मानेंगे कि घूंघट से उन्होंने सीधे बंदूक उठा ली.

हम एक भी मेल एक्टर्स को नहीं देख रहे हैं इस फिल्म में?

मेल एक्टर्स हैं, लेकिन मैं और तापसी लीड कर रहे हैं, क्योंकि कहानी इन दोनों दादियों की है.

सेट पर कुछ फर्क था, बाकी फिल्मों के मुकाबले?

एक हल्की सी चीज अलग होती है, जब आप इतनी ओनरशिप लेते हैं.

‘तख्त’ के बारे में आप हमें क्या बता सकती हैं?

‘तख्त’ के बारे में यही बता सकती हूं कि बहुत उम्दा डायरेक्टर्स के साथ काम करने वाली हूं. मेरे फेवरेट डायरेक्टर के साथ काम करने वाली हूं. करण के साथ काम करना मेरी बकेट लिस्ट में था और मैं इंतजार नहीं कर सकती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT