Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘सांड की आंख’ का टीजर:शूटर दादियों के अंदाज में बिंदास तापसी-भूमि 

‘सांड की आंख’ का टीजर:शूटर दादियों के अंदाज में बिंदास तापसी-भूमि 

तापसी पन्‍नू और भूमि पेडनेकर की फ‍िल्‍म सांड की आंख का टीजर र‍िलीज हो गया है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
Saand Ki Aankh Teaser: तापसी पन्‍नू और भूमि पेडनेकर की फ‍िल्‍म सांड की आंख का टीजर र‍िलीज हो गया है
i
Saand Ki Aankh Teaser: तापसी पन्‍नू और भूमि पेडनेकर की फ‍िल्‍म सांड की आंख का टीजर र‍िलीज हो गया है
फोटो:Twitter 

advertisement

तापसी पन्‍नू और भूमि पेडनेकर की फ‍िल्‍म सांड की आंख का टीजर र‍िलीज हो गया है. 1 मिनट 30 सेकंड के इस टीजर में तापसी पन्‍नू और भूमि पेडनेकर बागपत की शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर के किरदार में नजर आ रहीं हैं. टीजर में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की ट्रेनिंग की झलक है और सांड की आंख का अंग्रेजी में मतलब भी... मतलब ‘बुल्स आई’. टीजर एक बच्ची की आवाज में शुरू होता है जो अपनी दादी की कहानी सुना रही है.

ये फिल्म दो बुजुर्ग महिलाओं पर आधारित है, टीजर में दोनों एक्ट्रेस अपने रोल में फिट बैठते हुए नजर आ रहीं हैं. टीजर में दिखाई गईं झलकियों मेंमे शूटर दादियों के परिवार के विरोध और मैडल जीतने की कहानी दिखाई गई है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है फिल्म की कहानी?

यह फिल्म यूपी के जोहड़ी गांव में रहने वाली शूटर दादी और रिवाल्वर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर की कहानी है जिन्होंने निशानेवाजी के मुकाबले में कई मेडल जीते.

आमतौर पर जिस उम्र में लोग रिटायर होकर पूजा-पाठ और अपने बीते दिनों को याद कर अपनी जिंदगी गुजारते हैं. उस उम्र में बागपत की इन दो बुजुर्ग महिलाओं ने अपनी जिंदगी की सेकेंड इनिंग शुरू की. इनके हुनर ने इन्हें दुनिया भर में मशहूर कर दिया.

चंद्रो के शूटर बनने की कहानी शुरू होती है 1999 में. 60 साल की उम्र में चंद्रो तोमर अपनी पोती को गांव के ही एक शूटिंग रेंज में ट्रेनिंग के लिए ले गईं. चंद्रो की पोती को बंदूक उठाने से डर लगता था, तब दादी ने उसका साथ देने का फैसला किया. पोती को सिखाने के लिए चंद्रो ने बंदूक उठाई और गोली चलाई, जो बिल्कुल निशाने पर लगा. चंद्रो तोमर का साथ दिया उनकी देवरानी प्रकाशो ने, दोनों घर में रात को सबके सो जाने के बाद प्रैक्टिस करती थी. चंद्रो नॉर्थ जोन में एक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने गईं और पहली ही बार में उन्होंने सिल्वर मेडल जीत लिया.

तापसी और भूमि फिल्म का प्रमोशन अनोखे अंदाज किया है, दोनों स्टार्स ने फिल्म से जुड़ी शूटिंग की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. कहीं वो साइकल की सवारी करते नजर आ रहीं हैं तो कहीं गोबर के उपले बनाती नजर आ रहीं हैं.

फिल्म में तापसी और भूमि के साथ-साथ विनीत सिंह, शाद रंधावा भी नजर आएंगे. गांव के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म के लिरिक्स राज शेखर ने तैयार किए हैं. विशाल मिश्रा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर होंगे. वहीं अनुराग कश्यप, निधि परमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोड्यूस कर रहे है. ये फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर 25 अक्टूबर को रिलीज होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT