Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bollywood Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बवाल के बाद अनुराग की ‘वुमनिया’ का नाम बदला, ‘सांड की आंख’ पर मुहर

बवाल के बाद अनुराग की ‘वुमनिया’ का नाम बदला, ‘सांड की आंख’ पर मुहर

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘वुमनिया’ का नाम अब ‘सांड की आंख’ फाइनल किया गया है

क्विंट हिंदी
बॉलीवुड
Published:
अनुराग कश्यप की अपकिंग फिल्म ‘वुमनिया’ का नाम बदल दिया गया है. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म का नाम अब ‘सांड की आंख’ फाइनल किया गया है
i
अनुराग कश्यप की अपकिंग फिल्म ‘वुमनिया’ का नाम बदल दिया गया है. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म का नाम अब ‘सांड की आंख’ फाइनल किया गया है
फोटो:Twitter 

advertisement

अनुराग कश्यप की अपकिंग फिल्म 'वुमनिया' का नाम बदल दिया गया है. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म का नाम अब 'सांड की आंख' फाइनल किया गया है. इस फिल्म के नाम को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था. अनुराग ने अब फिल्म का नाम बदलने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.

दरअसल फिल्म के टाइटल ‘वुमनिया’ पर अनुराग कश्यप और प्रीतिश नंदी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 'वुमनिया' टाइटल प्रीतिश नंदी की कंपनी के पास था और अनुराग उनसे ये लेना चाह रहे थे.

अनुराग ने एक ट्विट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है कि

‘हमने तय किया है प्रीतिश नंदी को हम एक करोड़ की रंगदारी नहीं देंगे. अब वो इस टाइटल पर बैठ सकते हैं और इसे सेंक सकते हैं. इस उम्मीद में कि इससे उनकी कंपनी का कुछ तो भला होगा.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तापसी पन्नू ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का टाइटल शेयर किया है. जिसमें उन्होंने लिखा है- यो रेहा टाइटल, क्यूंकि माने ना दिखती चिड़िया कि आंख, माने तो सांड की आंख दिखे है! इस यात्रा का हिस्सा बनने पर गर्व है. फिल्म उन महिलाओं की कहानी आपके सामने लाएगी, जिन्होंने भाग्य बदलने हर लड़ाई लड़ी.

ये फिल्म यूपी में रहने वाली शूटर दादी चंद्रो और प्रकाशी तोमर की है. इन दोनों के रोल में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. इस फिल्म की तैयारी लंबे समय से चल रही थी लेकिन यह शुरू नहीं हो पा रही थी. लेकिन अब फिल्म की शूटिंग शुरू होने की खबरें सामने आ रही हैं. 

फिल्म में तापसी और भूमि के साथ-साथ विनीत सिंह, शाद रंधावा भी नजर आएंगे. गांव के बैकड्रॉप पर बनी इस फिल्म के लिरिक्स राज शेखर ने तैयार किए हैं. विशाल मिश्रा फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर होंगे. वहीं अनुराग कश्यप, निधि परमार और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोड्यूस कर रहे है.

यह भी पढ़ें: तापसी, भूमि दुनिया की सबसे बुजुर्ग निशानेबाजों की भूमिकाओं में

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT