advertisement
देश के प्रसिद्ध गजल गायक भूपिंदर सिंह का निधन (Bhupinder Singh Passes Away) हो गया है. भूपिंदर सिंह ने मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में 82 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनकी पत्नी मिथाली सिंह (Mithali Singh) ने इस बात की पुष्टि की है. वो लंबे समय से बीमार चले रहे थे. भूपिंदर सिंह को बॉलीवुड में उनके कई मशहूर गानों के लिए गाना जाता है. उन्होंने "मौसम", "सत्ते पे सत्ता", "अहिस्ता अहिस्ता", "दूरियां", "हकीकत" और कई अन्य फिल्मों के गानों को अपनी आवाज दी
बता दें, भूपिंदर सिंह मशहूर गजल गायक थे और संगीतगार भी रहे हैं.उन्होंने कई हिंदी फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग की है. भूपिंदर सिंह ने बचपन में अपने पिता से गिटार बजाना सीखा था, जो एक खुद संगीतकार थे. बाद में ऑल इंडिया रेडियो के लिए एक गायक और गिटारवादक के रूप में काम किया. संगीतकार मदन मोहन ने 1964 में उन्हें अपना पहला बड़ा ब्रेक दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)