advertisement
बालीवुड के दिग्गज अभिनेता राजकपूर की बेटी रितु नंदा का 14 जनवरी निधन हो गया था. 71 साल की रितु कैंसर से पीड़ित थीं. 20 जनवरी को उनकी याद में दिल्ली में एक शोक सभा रखी गई, जिसमें कपूर परिवार और बच्चन परिवार के सभी सदस्य शामिल हुए.
शोक सभा में फिल्म मेरा नाम जोकर का गाना जीना यहां, मरना यहां. जैसे ही चला, वहां बैठे ऋषि कपूर, जया बच्चन, अमिताभ बच्चन और श्वेता बच्चन भावुक होते नजर आए. इस मौके पर अमिताभ बच्चन ने स्टेज पर जाकर रितु की याद में कुछ पंक्तियां भी पढ़ीं. रितु के कैंसर का पता साल 2013 में चला था और तब से लेकर अब तक वह इस बीमारी से जंग लड़ रही थीं.
सिंगर ने जैसे ही राज कपूर की फिल्म फिल्म मेरा नाम जोकर का गाना जीना यहां, मरना यहां गाना शुरू किया वैसे ही वहां बैठे सभी सदस्यों की आखें नम हो गई.
अमिताभ ने रितु की याद में स्टेज पर जाकर उनकी याद में कुछ पंक्तियां पढ़ी
रितु के निधन पर उनकी भाभी नीतू सिंह ने भी एक तस्वीर पोस्ट की थी.
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा ने भी रितु के निधन के बाद उनकी तस्वीर शेयर की थी.
रितु नंदा को 2013 में कैंसर का पता चला था. अमेरिका में उनका इलाज भी हुआ था. कुछ ही महीनों पहले उनके भाई ऋषि कपूर भी अमेरिका से कैंसर का इलाज कराकर लौटे हैं.
रितु नंदा की शादी कारोबारी राजन नंदा से हुई थीं. राजन नंदा एस्कॉर्ट्स ग्रुप के चेयरमैन थे, उनके बेटे निखिल नंदा कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. राजन नंदा की 2018 में मौत हो गई थी. दोनों के दो बच्चे निखिल और नताशा हैं. अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता निखिल नंदा की पत्नी हैं.
यह भी पढ़ें: राजकपूर की बेटी रितु नंदा का निधन, कैंसर की थीं शिकार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)